उत्तराखण्ड में सुरक्षित चारधाम यात्रा के लिए चमोली पुलिस है तैयार

खबर शेयर करें

समाचार सच, चमोली। पुलिस उपाधीक्षक यातायात द्वारा आगामी चार धाम यात्रा के दृष्टिगत श्री बद्रीनाथ धाम व हेमकुंड साहिब यात्रा मार्ग का स्थलीय निरीक्षण किया गया, यात्रा मार्ग में मिली कमियों को सम्बन्धित विभाग से समन्वय स्थापित कर निस्तारित करने के निर्देशदिए। प्रतिवर्ष ही लाखों श्रद्धालु ओर प्रकृति प्रेमी उत्तराखंड की ओर आकर्षित होकर यहाँ पहुँचते है सभी पर्यटकों की सुरक्षा और सुरक्षित सफल निर्वाध यात्रा चमोली पुलिस की प्राथमिकताओं में है।

चारधाम यात्रा प्रारम्भ होने में एक माह से कम का समय शेष है जिस कारण पुलिस उपाधीक्षक यातायात सुश्री नताशा सिंह द्वारा आज सुरक्षित यातायात के पूर्व ढांचागत योजना के मध्यनजर चारधाम यात्रा मार्ग का स्थलीय निरीक्षण कर यात्रा रुट की बारीकियों और सँवेदनशील स्थानों को चिह्नित कर आवश्यक दिशा निर्देश दिये। पुलिस उपाधीक्षक यातायात सुश्री नताशा सिंह द्वारा दुर्घटना सम्भाव्य क्षेत्र क्षेत्रपाल, पागलनाला, गुलाबकोटी, हेलंग एवमं मारवाड़ी से बद्रीनाथ के मध्य आवश्यक साइन बोर्ड लगाने हेतु भी निर्देशित किया। यात्राकाल में यात्रियों की सुविधा हेतु अस्थायी चौकियां और बूथों का निर्माण भी जनपद चमोली द्वारा किया जाता है जिस हेतु बिरही,पीपलकोटी, टगड़ी, मारवाड़ी तिराहा,जोशीमठ पेट्रोल पंप,गोविंद घाट, लामबगड़ स्लाइडिंग जोन ओर पर्यटक पुलिस चौकी के निर्माण हेतु आवश्यक तैयारियों करने के लिए भी पुलिस उपाधीक्षक द्वारा सम्बंधित अधिकारियों को निर्देशित किया गया।

यह भी पढ़ें -   श्रावण माह 2024: श्रावण मास में ऐसी कौन सी चीजें खरीदें जिससे लाभ मिल सके

निरीक्षण के दौरान यात्रा के मध्येनजर, नेशनल हाइवे निर्माण कार्य को समय से पूरा करने हेतु सम्बंधित निर्माणधीन संस्था से पत्राचार करने हेतु व यात्रा से पूर्व सभी व्यवस्थाओं का चाक चौबंद करने हेतु निर्देशित किया गया। इस दौरान यातायात उपनिरीक्षक दिगंबर उनियाल व अन्य कर्मचारी मौजूद रहे।

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad

सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -

👉 हमारे व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ें

👉 फेसबुक पर जुड़ने हेतु पेज़ लाइक करें

👉 यूट्यूब चैनल सबस्क्राइब करें

हमसे संपर्क करने/विज्ञापन देने हेतु संपर्क करें - +91 70170 85440