देवदूत बने चमोली पुलिस के जवान, आत्महत्या का प्रयास कर रही महिला की बचाई जान

खबर शेयर करें

समाचार सच, देहरादून/चमोली। आज कोतवाली चमोली पुलिस को फोन के माध्यम से सूचना मिली कि एक महिला अलकनंदा नदी की तरफ रोते हुए छलांग के लिए तट की ओर जा रही है। इस सूचना पर तुरंत कार्यवाही करते हुए उपनिरीक्षक धन राम शर्मा और महिला कांस्टेबल रेखा उप्रेती बिना समय गंवाये नदी की तरफ रवाना हुए, तो देखा कि महिला नदी में छलांग लगाने को तैयार थी। अपने प्रयासों से पुलिसकर्मियों द्वारा त्वरित कार्यवाही करते हुए स्थानीय लोगों की मदद से महिला को पकड़ लिया व सांत्वना देकर महिला को कोतवाली लाया गया। उक्त महिला से पूछताछ की गयी तो महिला द्वारा बताया गया कि वह अपने पति से नाराज होकर अपने घर हल्दापानी गोपेश्वर से अलकनंदा नदी में छलांग लगा कर आत्महत्या करने वाली थी। पुलिस अधिकारियों का कहना हैं की इस संबंध में थाना गोपेश्वर से संपर्क कर आवश्यक कार्यवाही की जा रही है। स्थानीय व्यक्तियों द्वारा पुलिस का आभार व्यक्त करते हुए धन्यवाद किया गया और पुलिस की कार्यशैली व तत्परता की प्रशंसा की गयी।

Ad

सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -

👉 हमारे व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ें

👉 फेसबुक पर जुड़ने हेतु पेज़ लाइक करें

👉 यूट्यूब चैनल सबस्क्राइब करें

हमसे संपर्क करने/विज्ञापन देने हेतु संपर्क करें - +91 70170 85440