समाचार सच, देहरादून। राष्ट्रीय युवा दिवस के अवसर पर परेड ग्राउण्ड देहरादून में आयोजित राज्य स्तरीय कार्यक्रम में मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने समाज के विभिन्न क्षेत्रों में उत्कृष्ट कार्य करने वाले महिला मंगल दलों एवं युवक मंगल दलों को सम्मानित किया। प्रथम, द्वितीय और तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले दलों को क्रमशः एक लाख रुपये, पचास हजार रुपये एवं पच्चीस हजार रुपये की धनराशि प्रदान की गई।
महिला मंगल दलों में नैनीताल जनपद के धापला गांव की टीम ने प्रथम स्थान हासिल किया, जबकि चमोली की सेमा टीम को द्वितीय और टिहरी गढ़वाल की बनाली टीम को तृतीय स्थान प्राप्त हुआ। वहीं युवक मंगल दलों की श्रेणी में चमोली के मोख मल्ला को प्रथम, नैनीताल के सुंदरपुर रैक्वाल को द्वितीय और चम्पावत के चौडीराय दल को तृतीय पुरस्कार से नवाजा गया।
कार्यक्रम में भाषण प्रतियोगिता के विजेताओं एवं राष्ट्रीय सेवा योजना (NSS) के उत्कृष्ट कार्य करने वाले युवाओं को भी सम्मानित किया गया। इस दौरान NSS की ओर से मुख्यमंत्री राहत कोष के लिए दो लाख 24 हजार 320 रुपये का चेक मुख्यमंत्री को सौंपा गया।
मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने स्वामी विवेकानंद को श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए कहा कि उन्होंने गुलामी के दौर में देश को सांस्कृतिक राष्ट्रवाद की नई चेतना दी। शिकागो में दिए गए उनके ऐतिहासिक भाषण ने भारत की आध्यात्मिक शक्ति को विश्व पटल पर स्थापित किया और मानव कल्याण का संदेश दिया। स्वामी विवेकानंद का युवाओं पर गहरा विश्वास था और वे युवा शक्ति को राष्ट्र निर्माण की सबसे बड़ी ताकत मानते थे।
मुख्यमंत्री ने कहा कि युवा भारत की सबसे बड़ी पूंजी हैं, जिनके सामर्थ्य से सशक्त, समृद्ध और आत्मनिर्भर राष्ट्र का सपना साकार किया जा सकता है। यदि इस ऊर्जा को सही दिशा और मार्गदर्शन मिले तो भारत पुनः विश्व गुरु के रूप में स्थापित होगा।
उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में देश में युवाओं के लिए अनेक योजनाएं संचालित की जा रही हैं। स्टार्टअप इंडिया, स्किल इंडिया, डिजिटल इंडिया, मेक इन इंडिया, फिट इंडिया और नई शिक्षा नीति के माध्यम से युवाओं को आगे बढ़ने के अवसर दिए जा रहे हैं। उत्तराखण्ड सरकार भी नई स्टार्टअप नीति, मुख्यमंत्री स्वरोजगार योजना, युवा प्रोत्साहन योजना और कौशल विकास योजनाओं के जरिए युवाओं को आत्मनिर्भर बनाने की दिशा में निरंतर कार्य कर रही है।
मुख्यमंत्री ने यह भी कहा कि देवभूमि उत्तराखण्ड स्वामी विवेकानंद की तपोभूमि रही है। उनके जीवन से जुड़े स्थलों को चिन्हित कर राज्य में स्वामी विवेकानंद कॉरिडोर विकसित करने का निर्णय लिया गया है।
कार्यक्रम में खेल एवं युवा कल्याण मंत्री रेखा आर्या ने कहा कि मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के नेतृत्व में राज्य सरकार प्रधानमंत्री के 2047 तक विकसित भारत के लक्ष्य को प्राप्त करने के लिए हर स्तर पर कार्य कर रही है। इस अवसर पर विधायक खजान दास, विशेष प्रमुख सचिव खेल अमित सिन्हा एवं निदेशक खेल डॉ. आशीष चौहान सहित अन्य गणमान्य लोग उपस्थित रहे।

सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -
👉 हमारे व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ें
👉 फेसबुक पर जुड़ने हेतु पेज़ लाइक करें
👉 यूट्यूब चैनल सबस्क्राइब करें
हमसे संपर्क करने/विज्ञापन देने हेतु संपर्क करें - +91 70170 85440



