मुख्यमंत्री धामी का प्रदेशवासियों को सौगात भरा संदेश: बसंत पंचमी पर ज्ञान, संस्कृति और प्रकृति संरक्षण का आह्वान

खबर शेयर करें

समाचार सच, देहरादून। उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने बसंत पंचमी के पावन अवसर पर प्रदेशवासियों को हार्दिक शुभकामनाएं और बधाई दी हैं। पर्व की पूर्व संध्या पर जारी अपने संदेश में मुख्यमंत्री ने बसंत पंचमी को ऊर्जा, उल्लास और नवचेतना का प्रतीक पर्व बताया।

मुख्यमंत्री श्री धामी ने कहा कि बसंतोत्सव प्रकृति के नव श्रृंगार का उत्सव है, जो जीवन में सकारात्मकता और सृजनात्मकता का संचार करता है। यह दिन मां सरस्वती, ज्ञान, संगीत और कला की अधिष्ठात्री देवी को समर्पित है, जिनकी कृपा से समाज में बौद्धिक विकास और सांस्कृतिक चेतना का विस्तार होता है।

यह भी पढ़ें -   22 जनवरी 2026 बृहस्पतिवार का पंचांग, जानिए राशिफल में आज का दिन आपका कैसा रहेगा

मुख्यमंत्री धामी ने कहा कि बसंत पंचमी का पर्व हमारी समृद्ध सांस्कृतिक विरासत को संजोने और नई पीढ़ी को ज्ञान, कला और संगीत से जोड़ने का अवसर प्रदान करता है। यह पर्व हमें शिक्षा, रचनात्मकता और नवाचार की दिशा में आगे बढ़ने की प्रेरणा देता है।

यह भी पढ़ें -   हल्द्वानी बनभूलपुरा के पाँच लोगों से छिने हथियार, जिला मजिस्ट्रेट का सख्त फैसला

मुख्यमंत्री ने यह भी कहा कि बसंत पंचमी हमें प्रकृति के संरक्षण और संवर्धन का संदेश देती है। प्रकृति के साथ सामंजस्य बनाकर चलना ही सतत विकास की मजबूत नींव है।

अपने संदेश के अंत में मुख्यमंत्री ने आशा व्यक्त की कि बसंत पंचमी का यह पावन पर्व प्रदेश के हर नागरिक के जीवन में नई उमंग, सकारात्मक ऊर्जा और खुशहाली लेकर आएगा।

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad

सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -

👉 हमारे व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ें

👉 फेसबुक पर जुड़ने हेतु पेज़ लाइक करें

👉 यूट्यूब चैनल सबस्क्राइब करें

हमसे संपर्क करने/विज्ञापन देने हेतु संपर्क करें - +91 70170 85440