समाचार सच, हल्द्वानी। उत्तराखण्ड प्रदेश के मुख्यमंत्री त्रिवेन्द्र सिंह रावत रविवार को हल्द्वानी महानगर पहुंचे। यहां उन्होंने आर्मी चिकित्सालय में पल्स पोलियो अभियान के तहत नौनिहालों को दो बूंद जिन्दगी की पिलाई। इसके बाद उन्होंने एक विवाह समारोह में शामिल होकर वर-वधू को आर्शीवाद दिया। इस दौरान सुरक्षा की दृष्टि से चप्पे-चप्पे पर सुरक्षा बल तैनात रहा।
पूर्व नियोजित कार्यक्रम के अनुसार यहां पहुंचे मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने आर्मी हॉस्पिटल में बच्चो को पोलियो ड्रॉप पिलाई। इसके बाद उन्होंने द्वाराहाट के विधायक महेश नेगी के पुत्र के विवाह समारोह में प्रतिभाग किया। जहां उन्होंने वर-वधू को आर्शीवाद दिया और उनके सफल जीवन की कामना की। मुख्यमंत्री की सुरक्षा के मद्देनजर पुलिस काफी चौकस दिखाई दी। नगर में चप्पे-चप्पे पर पुलिस बल तैनात रहा।
इस अवसर पर जिला अध्यक्ष भाजपा प्रदीप बिष्ट, मुख्य मंत्री के जनसम्पर्क अधिकारी विजय बिष्ट, दर्जाधारी मंत्री प्रकाश हरबोला सहित चन्दन बिष्ट, सुरेश तिवारी, प्रकाश रावत,के अलावा डीआईजी जगतराम जोशी, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक सुनील कुमार मीणा, अपर जिलाधिकारी एसएस जंगपांगी, मुख्य चिकित्साधिकारी डॉ.भारती राणा, उप जिलाधिकारी विवेक रॉय, जिला प्रतिरक्षण अधिकारी डॉ.अजय कुमार शर्मा आदि मौजूद थे।


सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -
👉 हमारे व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ें
👉 फेसबुक पर जुड़ने हेतु पेज़ लाइक करें
👉 यूट्यूब चैनल सबस्क्राइब करें
हमसे संपर्क करने/विज्ञापन देने हेतु संपर्क करें - +91 70170 85440