लापरवाही के चलते मोटरसाइकिल से गिरा बच्चा, मौत, मोटरसाइकिल चालक के विरुद्ध मुकदमा दर्ज

खबर शेयर करें

समाचार सच, देहरादून। थाना सहसपुर देहरादून के सिंघनीवाला में लापरवाही के चलते एक 15 वर्ष के बच्चे की मोटरसाइकिल से गिरने पर मौत हो गई। मृतक बच्चे के पिता की तहरीर पर कार्रवाई करते हुये थाना सहसपुर पुलिस ने मोटरसाइकिल चालक के विरुद्ध मुकदमा दर्ज कर लिया हैं।

Ad Ad

प्राप्त जानकारी के अनुसार बलवीर सिंह पुत्र कान्हा सिंह निवासी ग्राम सिघनीवाला शीशमबाड़ा ने थाना सहसपुर देहरादून मे शिकायती पत्र देते हुए पुलिस को बताया की उनके पुत्र धर्मजीत उम्र 15 वर्ष घर से बाजार जा रहा था, रास्ते में मोटरसाइकिल चालक बीनू पुत्र सुंदर निवासी सिंघनीवाला थाना सहसपुर द्वारा अपनी मोटरसाइकिल में बैठा दिया और उसके पश्चात वह अपनी गाड़ी को तेजी व लापरवाही से चलाते हुए थोड़ी दूर जाकर मोटरसाइकिल से गिर गया। मोटरसाइकिल से गिरने पर पुत्र धर्मजीत की मृत्यु हो गई। थाना सहसपुर पुलिस ने शिकायती पत्र पर कार्यवाही करते हुये बीनू पुत्र सुंदर सिंह निवासी सिंघनीवाला शीशमबाड़ा सहसपुर देहरादून के विरुद्ध अंतर्गत धारा 279/ 304 ए आईपीसी के तहत मुकदमा पंजीकृत कर विवेचना प्रारम्भ कर दी है।

सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -

👉 हमारे व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ें

👉 फेसबुक पर जुड़ने हेतु पेज़ लाइक करें

👉 यूट्यूब चैनल सबस्क्राइब करें

हमसे संपर्क करने/विज्ञापन देने हेतु संपर्क करें - +91 70170 85440