
समाचार सच, हल्द्वानी। यहां बरेली रोड श्रीपुरम स्थित एडुमाउंट इंटरनेशलन एवं येरोकिड्स में आयोजित स्वतंत्रता दिवस समारोह के दौरान स्कूलों के बच्चों ने देश भक्ति से प्रेरित मनमोहक प्रस्तुतियां दीं। बच्चों की प्रस्तुति देखकर लोग तालियां बजाने को मजबूर हो गए।


कार्यक्रम शुभारम्भ से पूर्व विद्यालय की प्रधानाचार्य श्रीमती नम्रता सेन तथा मुख्य अतिथि सेवानिवृत्त कर्नल संदीप सेन द्वारा संयुक्त रूप से ध्वाजारोहण से किया गया। तद्पश्चात रंगारंग कार्यक्रमों शुरूआत हुई। जिसमें कक्षा प्लेग्रुप से लेकर कक्षा 9 तक के सभी विद्यार्थियों ने भाग लिया। इसके साथ छोटे बच्चों (प्लेग्रूप से कक्षा २) ने फैंसी ड्रेस और रैंप वॉक से सबका मन मोह लिया। वहीं कक्षा ३ से ९ तक के छात्र छात्राओं ने सुंदर नृत्य प्रस्तुति देकर पूरा वातावरण देशभक्तिमय बना दिया। इस दौरान कक्षा ३ की कव्या गोस्वामी और कक्षा ५ के भव्य आसवानी द्वारा स्वतंत्रता दिवस पर भाषण एवम कक्षा ५ की एंजल जोहर ने सुंदर कविता प्रस्तुत की। जिससे उपस्थित लोगों ने खूब सराहा। कार्यक्रम के अंत में शिक्षिका हिमानी मेहरा, रिचा रावत और पूजा पवार द्वारा वंदे मातरम की प्रस्तुति दी।
कार्यक्रम का संचालन कक्षा 5 की दिव्यांशी जोशी एवम कक्षा 3 के शिवांश भट्ट् द्वारा किया गया। इस अवसर पर शिक्षिकाएं प्रियंका आसवानी, कविता नेगी, रुचिका बिष्ट, गुंजन जोशी, गायत्री सिंगवाल, रीना डफोटी, अंकिता बिष्ट, जयश्री जोशी, रजनी जोशी, साहिबा, दीप्ती उपाध्याय सहित समस्त स्कूल स्टाफ और अभिभावकगण उपस्थित रहे।
Children spread patriotism in presentation on Independence Day at Edmound International and EuroKids




सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -
👉 हमारे व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ें
👉 फेसबुक पर जुड़ने हेतु पेज़ लाइक करें
👉 यूट्यूब चैनल सबस्क्राइब करें
हमसे संपर्क करने/विज्ञापन देने हेतु संपर्क करें - +91 70170 85440