आर्डन प्रोग्रेसिव स्कूल में क्रिसमस का उत्सव, बच्चों की रंगारंग प्रस्तुतियों ने मोहा मन

खबर शेयर करें

समाचार सच, हल्द्वानी। लामाचौड़ स्थित आर्डन प्रोग्रेसिव स्कूल में क्रिसमस का त्योहार बड़े हर्षाेल्लास और धूमधाम के साथ मनाया गया। इस अवसर पर आयोजित रंगारंग कार्यक्रमों में बच्चों ने अपनी प्रतिभा का शानदार प्रदर्शन किया। इसके साथ ही, कक्षा सज्जा प्रतियोगिता ने कार्यक्रम की विशेष शोभा बढ़ाई, जिसमें विद्यार्थियों ने अपनी कक्षाओं को रचनात्मकता और खूबसूरती के साथ सजाया।

क्रिसमस के पूर्व दिवस पर प्रातः वंदना स्थल पर बच्चों ने “जिंगल बेल, जिंगल बेल,” “मैरी डिड यू नो,” और “जॉय टू द वर्ल्ड” जैसे गीतों की मनमोहक प्रस्तुतियां दीं। सेंटा क्लॉज की वेशभूषा में बच्चों ने उत्साह से भरे कार्यक्रम प्रस्तुत किए, जो सभी के दिलों को छू गए।

यह भी पढ़ें -   सूरजकुंड मेले में कुमाऊंनी हस्त कला आकर्षण का केंद्र बनी

विद्यालय परिवार ने इस अवसर पर शांति, सद्भाव और सेवा के मूल्यों को बढ़ावा देने के महत्व पर जोर दिया। बच्चों ने सर्वधर्म समभाव का संदेश देते हुए अपनी कक्षाओं को मेहनत और लगन से सजाया।

यह भी पढ़ें -   उत्तराखंड विधानसभा का बजट सत्र शुरू, 20 फरवरी को पेश होगा आम बजट

विद्यालय के शिक्षकों और प्रबंधन ने सभी को क्रिसमस की शुभकामनाएं दीं और प्रभु यीशु मसीह की शिक्षाओं का पालन करने की प्रेरणा दी। यह आयोजन बच्चों के लिए आनंद और प्रेरणा का स्रोत बना और पूरे विद्यालय में उत्सव का माहौल छा गया।

Ad

सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -

👉 हमारे व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ें

👉 फेसबुक पर जुड़ने हेतु पेज़ लाइक करें

👉 यूट्यूब चैनल सबस्क्राइब करें

हमसे संपर्क करने/विज्ञापन देने हेतु संपर्क करें - +91 70170 85440