समाचार सच, देहरादून। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने 4 मार्च को राज्य योजना के तहत प्रदेश में विभिन्न सड़क मार्गों के सुदृढ़ीकरण और निर्माण कार्यों के लिए वित्तीय स्वीकृति प्रदान की। इसके तहत उत्तरकाशी में यमुनोत्री क्षेत्र के नौगांव में क्वालगांव झुमराड़ा मोटर मार्ग के सुधार और डामरीकरण के लिए 329.71 लाख रुपये स्वीकृत किए गए हैं, जबकि पुरोला के नौगांव सयूरी मोटर मार्ग के लिए 469.53 लाख रुपये मंजूर किए गए हैं।
अल्मोड़ा में एनएच-109 से न्यू कलेक्ट्रेट और मेडिकल कॉलेज तक सड़क चौड़ीकरण और सुधार कार्य के लिए 830.52 लाख रुपये की स्वीकृति दी गई है। वहीं, हल्द्वानी के बनभूलपुरा में अतिक्रमण हटाकर नए थाना भवन के निर्माण के लिए 390.16 लाख रुपये मंजूर किए गए हैं।
कुमाऊं क्षेत्र में चंपावत के बनबसा में थाना भवन निर्माण के लिए 422.43 लाख रुपये, एडवांस ट्रेनिंग सेंटर के दूसरे चरण और राजकीय पॉलिटेक्निक में आंतरिक सड़क व रिटेनिंग वॉल निर्माण के लिए 593.39 लाख रुपये स्वीकृत किए गए हैं। चमोली की गोपेश्वर शाखा के तहत मायापुर पेयजल योजना के लिए 415.37 लाख रुपये तथा देहरादून के नया गांव हाथीबड़कला पेयजल योजना के लिए 619.66 लाख रुपये की वित्तीय स्वीकृति दी गई है।
इसके अलावा, मुख्यमंत्री धामी की पूर्व घोषणाओं के तहत रुद्रपुर में विशाल सामुदायिक भवन निर्माण के लिए 41.514 लाख रुपये, पिथौरागढ़ के देवताल गांव में शिव मंदिर एवं मेले के सौंदर्यीकरण के लिए 103.50 लाख रुपये मंजूर किए गए हैं। चंपावत जिले के हनुमान मंदिर, ऐड़ी मेला स्थल, कालूखान व फुटलिंग मेला स्थल के सौंदर्यीकरण हेतु 83.61 लाख रुपये तथा डीडीहाट में जनमिलन केंद्र के लिए 55 लाख रुपये दिए गए हैं।
राजकीय नर्सिंग संस्थान, रुद्रप्रयाग में आवश्यक अधोसंरचना के विकास के लिए 791.79 लाख रुपये आवंटित किए गए हैं। वहीं, डीडीहाट के लछैर महाकाली मंदिर जीर्णाेद्धार हेतु 80.39 लाख रुपये तथा देवीधुरा-चंपावत मुख्य बाजार से महाविद्यालय तक सड़क मार्ग पर इंटरलॉकिंग टाइल्स लगाने के लिए 56.30 लाख रुपये की स्वीकृति प्रदान की गई है।


सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -
👉 हमारे व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ें
👉 फेसबुक पर जुड़ने हेतु पेज़ लाइक करें
👉 यूट्यूब चैनल सबस्क्राइब करें
हमसे संपर्क करने/विज्ञापन देने हेतु संपर्क करें - +91 70170 85440