समाचार सच, हल्द्वानी। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने सोमवार को हल्द्वानी स्थित आम्रपाली विश्वविद्यालय (Amrapali University) में आयोजित अभिनन्दन समारोह – 2024 कार्यक्रम में प्रतिभाग किया। इस अवसर पर अपने संबोधन में उन्होंने कहा कि युवाओं के हर कार्यक्रम में जोश एवं उत्साह होता है। उन्होंने सभी छात्र-छात्राओं को शुभकामनाएं देते हुए कहा कि हमारे देश की युवा शक्ति ज्ञान, ऊर्जा और उत्साह से भरी हुई है।
मुख्यमंत्री धामी ने आगे कहा कि हमारे युवा शिक्षा, तकनीक, कला और खेल हर क्षेत्र में अपनी प्रतिभा दिखा रहे हैं। युवा शक्ति अपने सपनों को साकार करने के साथ ही समाज में सकारात्मक बदलाव लाने के लिए अपना योगदान दे रही है। हल्द्वानी क्षेत्र में आम्रपाली विश्वविद्यालय ने शिक्षा के क्षेत्र में कई बड़े कार्य किए हैं, जिससे वहां के छात्र-छात्राएं हर क्षेत्र में सफलता प्राप्त कर रहे हैं।
मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में भारत की वैश्विक पहचान बढ़ने की बात करते हुए कहा कि पिछले 10 वर्षों में भारत की शक्ति और पहचान को विश्व स्तर पर मान्यता मिली है। उन्होंने स्वामी विवेकानंद का उद्धरण साझा करते हुए कहा कि मनुष्य अनंत शक्ति और ऊर्जा का भंडार है, जिसे पहचानने की आवश्यकता है।
सीएम धामी ने युवाओं से सकारात्मक सोच के साथ आगे बढ़ने का आग्रह करते हुए कहा कि उच्च शिक्षा प्राप्त करने के बाद वे विभिन्न क्षेत्रों में समाज को नई दिशा देंगे। उन्होंने उल्लेख किया कि राज्य सरकार ने युवाओं के भविष्य को सुरक्षित बनाने के लिए कई ठोस कदम उठाए हैं, जैसे कि सख्त नकल विरोधी कानून और सरकारी नौकरियों में चयन।
उन्होंने कहा कि राज्य सरकार ने पिछले 3 वर्षों में 17,000 से ज्यादा युवाओं को सरकारी विभागों में नियुक्ति दी है और राज्य में महिलाओं के लिए सरकारी नौकरियों में 30 प्रतिशत क्षैतिज आरक्षण प्रदान किया गया है। इसके साथ ही, उत्तराखंड ने नीति आयोग द्वारा जारी सतत विकास लक्ष्यों की सूची में पहला स्थान प्राप्त किया है।
इस अवसर पर क्षेत्रीय सांसद अजय भट्ट ने युवाओं को लक्ष्य निर्धारित करने और मेहनत करने का महत्व बताया। कार्यक्रम में दर्जाधारी राज्यमंत्री डॉ. अनिल डब्बू, विभिन्न जनप्रतिनिधि, गणमान्य नागरिक, और विश्वविद्यालय के छात्र-छात्राएं भी मौजूद रहे।
सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -
👉 हमारे व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ें
👉 फेसबुक पर जुड़ने हेतु पेज़ लाइक करें
👉 यूट्यूब चैनल सबस्क्राइब करें
हमसे संपर्क करने/विज्ञापन देने हेतु संपर्क करें - +91 70170 85440