सीएम धामी ने कहा – अधिकारी-कर्मचारी रिश्वत की मांग करें तो तत्काल करें हेल्पलाइन नंबर 1064 पर शिकायत

खबर शेयर करें

समाचार सच, देहरादून। सीएम पुष्कर सिंह धामी ने कहा कि यदि कोई अधिकारी-कर्मचारी रिश्वत की मांग करे तो तत्काल हेल्पलाइन नंबर 1064 पर शिकायत करें। सरकार का लक्ष्य राज्य पारदर्शी और ईमानदार सिस्टम देना है। सीएम ने सभी विभागों को तीन महीने के भीतर अपना रोडमैप तैयार करने के निर्देश भी दिए हैं। सरकार के 100 दिन का कार्यकाल पूरा होने के अवसर पर आयोजित कार्यक्रम में सीएम ने कहा कि 1064 नंबर की व्यवस्था को और मजबूत किया जा रहा है। जो भी व्यक्ति इस नंबर पर सूचना देगा, उसकी पहचान को गोपनीय रखा जाएगा।

कैंट रोड स्थित अपने कैंप आफिस के सभागार में आयोजित कार्यक्रम में सीएम ने कहा कि प्रदेश के सभी कार्मिक सरलीकरण, समाधान और निस्तारण के मंत्र पर चलते हुए काम करें। जनता के मन में सिस्टम के प्रति विश्वास का भाव आना चाहिए। एक दिन ऐसा भी वक्त आएगा जब किसी भी व्यक्ति को अपने कार्यों के लिए सिफारिश कराने या कतार में लगने की जरूरत नहीं रहेगी।सभी विभाग तीन महीने के भीतर रोडमैप तैयार करें। जनहित की बेहतर से बेहतर व्यवस्था को लागू करें। राज्य की जनता के अनुसार ही नीतियां बनाएं और उनके अनुसार काम करें। इस मौके पर काबीना मंत्री डॉ. धन सिंह रावत, गणेश जोशी, रेखा आर्य, विधायक विनोद चमोली, उमेश शर्मा श्काऊश् अपर मुख्य सचिव आनंद वर्धन, खाद्य सचिव सचिन कुर्वे, अपर सचिन रीना जोशी आदि भी मौजूद रहे।
इस मौके पर सीएम ने उल्टी दौड़ में रिकार्ड बनाने वाले पूर्व सैनिक मोहन सिंह को भी सम्मानित किया।

सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -

👉 हमारे व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ें

👉 फेसबुक पर जुड़ने हेतु पेज़ लाइक करें

👉 यूट्यूब चैनल सबस्क्राइब करें

हमसे संपर्क करने/विज्ञापन देने हेतु संपर्क करें - +91 70170 85440