चरणबद्ध नियमितीकरण की मांग को लेकर उपनल कर्मियों का सीएम आवास कूच

खबर शेयर करें

समाचार सच, देहरादून। समान कार्य-समान वेतन और चरणबद्ध नियमितीकरण की मांग को लेकर उपनल कर्मियों ने एकता विहार धरना स्थल पर सीएम आवास कूच करने के लिए एकत्र हुए।

Ad Ad

इस दौरान महासंघ के सदस्यों को पुलिस ने सहस्त्रधारा क्रॉसिंग पर बैरिकेडिंग लगाकर रोक दिया। इससे नाराज कर्मी क्रॉसिंग के पास सड़क पर बैठकर सरकार के खिलाफ नारेबाजी करने लगे। मांगों को लेकर उपनल कर्मचारियों का आंदोलन जारी है। महासंघ के बैनर तले वे सहस्रधारा रोड स्थित धरना स्थल पर आंदोलन कर रहे हैं। कर्मचारियों ने कहा कि जब तक उनकी मांगें पूरी नहीं होंगी, आंदोलन जारी रहेगा। इस दौरान सीएम कूच का एलान किया गया।

यह भी पढ़ें -   सेवा, समर्पण और संस्कार की मिसाल बने हरीश चंद्र आर्या, नैनीताल दुग्ध उत्पादक सहकारी संघ में 30 वर्षों की प्रेरक यात्रा के बाद हुए सेवानिवृत्त

महासंघ के अध्यक्ष कुशाग्र जोशी और महामंत्री हेमंत सिंह रावत का कहना था कि सरकार उपनल कर्मियों की मांगों को नजरअंदाज कर रही है। ऐसे में कर्मचारी आंदोलन तेज करने को बाध्य होंगे। धरने पर बैठने वालों में मुख्य संयोजक महेश भट्ट, विनोद गोदियाल, भावेश जगूड़ी, हरीश कोठारी, अभिनव जोशी, सौरभ नेगी, रविन्द्र बिष्ट, ललित नेगी, कमलेश्वर कंसवाल, विनय कुमार, विनय प्रसाद आदि कर्मचारी शामिल रहे।

सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -

👉 हमारे व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ें

👉 फेसबुक पर जुड़ने हेतु पेज़ लाइक करें

👉 यूट्यूब चैनल सबस्क्राइब करें

हमसे संपर्क करने/विज्ञापन देने हेतु संपर्क करें - +91 70170 85440