समाचार सच, रूद्रपुर। मुख्यमंत्री त्रिवेन्द्र सिंह रावत ने गुरूवार को पं. राम सुमेर शुक्ल स्मृति राजकीय मेडिकल कॉलेज में 300 बेडों वाले कोविड-19 हॅास्पिटल का उद्घाटन किया। उन्होंने जिले के 31 विकास कार्यों का शिलान्यास व लोकार्पण किया। साथ ही विकास कार्यों व कोविड-19 संबंधी व्यवस्थाओं की समीक्षा की। मुख्यमंत्री ने कहा कि कोरोना संक्रमण के लिहाज से आने वाला समय काफी अहम व संवेदनशील है। ऐसे में हमें एहतियात बरतने की जरूरत होगी। श्री रावत ने कहा कि कोरोना संक्रमण से जनता को बचाने के लिए हरसंभव प्रयास किए जाएं। नियमों का सख्ती से पालन कराया जाए। यदि कोई व्यक्ति क्वारेंटाइन नियमों का पालन नहीं करता है तो उससे सख्ती से पेश आया जाए। कहा कि वर्तमान दौर संक्रमण का है, इसलिए जनता अपनी जिम्मेदारियों को समझे व इस लड़ाई मे सहयोग प्रदान करे।
मुख्यमंत्री ने जिले में कोविड -19 में किये जा रहे कार्यों व व्यवस्थाओं की विस्तृत जानकारी ली। कहा कि प्रदेश सरकार स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय भारत सरकार के सहयोग से आधुनिकतम उपकरणों की व्यवस्था कर रही है।स्वास्थ्य विभाग हमारी फ्रंट लाइन वारियर टीम है, इसलिए स्वास्थ्य कर्मी सहज व सक्रिय रहकर कार्य करें। उन्होेंने कहा मेडिकल वेस्ट का नियमानुसार डिस्पोज किया जाए। मुख्यमंत्री ने इस संक्रमण काल में आईएमए द्वारा दिये जा रहे सहयोग की सराहना की। साथ ही कहा कि प्रशासन व पुलिस के अधिकारियों, कर्मचारियों द्वारा रात-दिन तत्परता के साथ जो सेवायें दी जा रही हैं, वह भी प्रशंसनीय है। इस दौरान शहरी विकास मंत्री मदन कौशिक, विधायक राजकुमार ठुकराल, राजेश शुक्ला समेत पुलिस-प्रशासनिक व विभागीय अधिकारी मौजूद रहे।

सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -
👉 हमारे व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ें
👉 फेसबुक पर जुड़ने हेतु पेज़ लाइक करें
👉 यूट्यूब चैनल सबस्क्राइब करें
हमसे संपर्क करने/विज्ञापन देने हेतु संपर्क करें - +91 70170 85440