उत्तराखण्ड के सीएम भाजपा नेताओं पर मेहरबान, दस को दिया दायित्व

खबर शेयर करें

-एक नैनीताल, दो हरिद्वार, एक उधमसिंह नगर, तीन देहरादून, एक श्रीनगर गढ़वाल, एक टिहरी -गढ़वाल व एक पिथौरागढ़ जनपद के रहने वाले को मिला तोहफा
-नैनीताल जनपद से मिला प्रो0 बहादुर सिंह बिष्ट को राज्यमंत्री का दर्जा

समाचार सच, देहरादून (एजेंसी)। उत्तराखण्ड में भाजपा नेताओं को लंबे समय से विभागों में दायित्व मिलने का इंतजार था। मंगलवार को प्रदेश के मुखिया त्रिवेन्द्र सिंह रावत भाजपा नेताओं पर मेहरबान होते हुए दस को विभिन्न विभागों की जिम्मेदारी सौंपी हैं। जिसमे से दो हरिद्वार, एक उधमसिंह नगर, तीन देहरादून, एक नैनीताल, एक श्रीनगर गढ़वाल, एक टिहरी गढ़वाल व एक पिथौरागढ़ के रहने वाले है। इस पर शासनादेश भी जारी हो गया हैं।

यह भी पढ़ें -   १८ अक्टूबर २०२४ शुक्रवार का पंचांग, जानिए राशिफल में आज का दिन कैसा रहेगा आपका…

ज्ञात हो कि विगत दिनों ही मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने मंत्रिमंडल में रिक्त तीन स्थानों को भरने के संकेत भी दिये थे। इन स्थानों के लिए चालीस से ज्यादा विधायक दावेदार हैं। लेकिन मंगलवार को शासनादेश जारी करते हुए इन भाजपा नेताओं को विभागों में दायित्व की जिम्मेदारी सौंपी गयी हैं।

राजवीर सिंह उधमसिंह नगर निवासी को उत्तराखंड राज्य बीज एवं जैविक उत्पाद प्रमाणीकरण संस्था का अध्यक्ष, विश्वास डाबर निवासी दून को उत्तराखंड आवास एवं विकास परिषद् का अध्यक्ष अध्यक्ष बनाया गया हैं। जबकि हरिद्वार से भाजपा के पूरब जिलाध्यक्ष रहे खेलड़ी, बहादराबाद निवासी सुशील चौहान को जैविक उत्पाद परिषद् का उपाध्यक्ष, हरिद्वार के ही शोभाराम प्रजापति को माटी कला बोर्ड का उपाध्यक्ष, नैनीताल निवासी प्रो0 बहादुर सिंह बिष्ट को उत्तराखंड राज्य उच्च शिक्षा उन्नयन समिति का उपाध्यक्ष, श्रीनगर गढ़वाल निवासी अतर सिंह असवाल को सिचांई सलाहकार सिमिति केा उपाध्यक्ष तथा टिहरी गढ़वाल निवासी अतर सिंह तोमर को सिचांई सलाहकार समिति का उपाध्यक्ष बनाया गया हैं। साथ ही पिथौरागढ़ निवासी फ़क़ीर राम टम्टा को समाज कल्याण योजना अनुश्रवण समिति का उपाध्यक्ष, दून निवासी खेम पाल सिंह को पिछड़ा वर्ग कल्याण परिषद् का उपाध्यक्ष तथा देहरादून निवासी करन बोहरा को उत्तराखण्ड वन पंचायत सलाहकार परिषद् का उपाध्यक्ष बनाया गया है।

Ad Ad Ad Ad Ad

सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -

👉 हमारे व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ें

👉 फेसबुक पर जुड़ने हेतु पेज़ लाइक करें

👉 यूट्यूब चैनल सबस्क्राइब करें

हमसे संपर्क करने/विज्ञापन देने हेतु संपर्क करें - +91 70170 85440