द्वाराहाट पहुंचे सीएम रावत, ढोल नगाड़ों बजाकर सीएम का अभिनन्दन

खबर शेयर करें

चौखुटिया हवाई पट्टी व तड़ागताल झील बनने से पर्यटन को मिलेगा बढ़ावा

समाचार सच, द्वाराहाट/ अल्मोड़ा। दो दिवसीय जनपद दौरे पर आये मुख्यमंत्री त्रिवेन्द्र सिंह रावत रानीखेत से कार द्वारा द्वाराहाट पहुंचे। जहां उन्होंने त्रिमूर्ति चौराहे पर माल्यार्पण किया। यहां शीतला पुष्कर मैदान में आयोजित कार्यक्रम में मुख्यमंत्री का ढोल नगाड़ों व फूल मालाओं से लोगों ने भव्य स्वागत किया। इस दौरान जनसभा को सम्बोधित करते हुये मुख्यमंत्री ने कहा कि राज्य के विकास के लिये सरकार द्वारा किसी भी स्तर से कोई कमी आड़े नहीं आने दी जायेगी। उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार द्वारा सड़क, स्वास्थ्य, शिक्षा, पर्यटन के क्षेत्र को बेहतर बनाने के लिये कार्य कर रही है। मुख्यमंत्री ने कहा कि सरकार द्वारा महिलाओं के कल्याण हेतु मुख्यमंत्री घस्यारी योजना का शुभारम्भ किया गया है जिसमें महिलाओ को अब जंगल से सिर पर गठरी लाने से छुटकारा मिल जायेगा। उन्होंने कहा कि इस योजना से महिलाओ के आर्थिक व सामजिक स्तर में सुधार आयेगा। मुख्यमंत्री ने कहा कि हरियाली का प्रतीक हरेला पर्व के दिन पूरे प्रदेश में सभी लोगों द्वारा एक पौधा अवश्य लगाया जायेगा। उन्होंने कहा कि साल भर में होने वाले पौध रोपण को इस वर्ष हरेला के दिन एक साथ पूरे प्रदेश में वृहद रूप से पौध रोपण किया जायेगा। उन्होंने कहा कि यहां की ऐपण कला अब घर तक नहीं रह जायेगी इस कला को देश-विदेश तक पहचान दिलाने के लिये हम प्रयासरत हैं। उन्होंने कहा कि इसी वर्ष में ऐपण व हस्तशिल्प का कार्य करने वाले लोगों के लिये पांच करोड़ रूपये का बजट प्राविधानित किया जायेगा। ऐपण से बनने वाले चीजों के विपणन के लिये देहरादून में सेन्ट्रर आफ एक्सलेंस इम्पोरियम बनाया जा रहा है। उन्होंने कहा कि राज्य बनने के बाद 17 साल में जितनी सड़कों का निर्माण हुआ है, लगभग उतनी सड़कें पिछले तीन साल 10 माह में बनायी गयी है। राज्य में इस अवधि के दौरान 11 हजार किलोमीटर से अधिक सड़कों का निर्माण किया गया है। स्वास्थ्य के क्षेत्र में सरकार द्वारा 2200 से अधिक डाक्टर की तैनाती के साथ 765 डाक्टर व 2500 नर्सों की भर्ती की प्रक्रिया गतिमान है। उन्होंने कहा कि शिक्षा के क्षेत्र में अनेको अभिनव प्रयास किये जा रहे है 500 विद्यालयों को वर्चुअल क्लासों से जोड़ दिया गया है 600 विद्यालयों में यह प्रक्रिया गतिमान है जिससे आने वाले समय में कुछ अच्छे सुधार देखने को मिलेंगे। उन्होंने कहा कि चौखुटिया हवाई पट्टी व तड़ागताल झील आने वाले समय में पर्यटकांे के लिये आर्कषण का केन्द्र बनेगी साथ ही स्थानीय लोगों के लिये रोजगार के नये अवसर पैदा करेगी जिससे आस-पास के क्षेत्र का विकास होगा।

Ad Ad Ad Ad Ad

सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -

👉 हमारे व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ें

👉 फेसबुक पर जुड़ने हेतु पेज़ लाइक करें

👉 यूट्यूब चैनल सबस्क्राइब करें

हमसे संपर्क करने/विज्ञापन देने हेतु संपर्क करें - +91 70170 85440