हल्द्वानी में ठेला व्यापारियों का हंगामा, नगर निगम पर उत्पीड़न के लगाए आरोप

खबर शेयर करें

समाचार सच, हल्द्वानी। शहर के ठेला और रेहड़ी कारोबारियों ने सोमवार को नगर निगम कार्यालय के बाहर जोरदार प्रदर्शन किया। व्यापारियों ने नगर निगम, जिला प्रशासन और पुलिस पर उत्पीड़न के आरोप लगाए। बड़ी संख्या में पहुंचे ठेला व्यापारियों ने शिकायत की कि पिछले कई वर्षों से उन्हें स्थायी वेंडिंग जोन नहीं दिया जा रहा है, जिससे उनका कारोबार प्रभावित हो रहा है।

व्यापारियों का कहना है कि प्रशासन ने हल्द्वानी में 31 वेंडिंग जोन बनाने का दावा किया था, लेकिन ये जोन ठीक से संचालित नहीं हो रहे हैं। वेंडिंग जोन के लिए आई-कार्ड जारी किए गए हैं, फिर भी कारोबारियों को वहां काम करने की अनुमति नहीं दी जाती।

यह भी पढ़ें -   हल्द्वानी में 12वीं की छात्रा ने फांसी लगाकर दी जान, कारण अज्ञात

व्यापारियों ने आरोप लगाया कि पूर्व मेयर ने भी स्थायी वेंडिंग जोन देने का आश्वासन दिया था, लेकिन दस साल बाद भी स्थिति जस की तस बनी हुई है। नगर निगम और प्रशासन वेंडिंग जोन तैयार तो करते हैं, लेकिन कुछ समय बाद बिना सूचना के उन्हें हटा दिया जाता है। जब कारोबारी वहां अपना काम शुरू करते हैं, तो पुलिस और नगर निगम उनकी रेहड़ियों और सामान को जब्त कर लेते हैं, जिससे वे आर्थिक संकट में आ जाते हैं।

यह भी पढ़ें -   हल्द्वानी में सनसनीः नाले में मिला अज्ञात शव, हत्या की आशंका

प्रदर्शनकारियों का कहना है कि उन्हें संविधान के तहत व्यवसाय करने का अधिकार मिला है, लेकिन प्रशासनिक दखल के कारण वे अपना काम सुचारू रूप से नहीं कर पा रहे हैं। कई ठेला कारोबारी बैंक से लोन लेकर अपना व्यवसाय कर रहे हैं, लेकिन बार-बार हो रहे उत्पीड़न के कारण वे आर्थिक रूप से कमजोर हो रहे हैं।
व्यापारियों ने चेतावनी दी कि जब तक उनकी मांगों को पूरा नहीं किया जाता, वे नगर निगम और जिला प्रशासन के खिलाफ अपना आंदोलन जारी रखेंगे।

Ad

सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -

👉 हमारे व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ें

👉 फेसबुक पर जुड़ने हेतु पेज़ लाइक करें

👉 यूट्यूब चैनल सबस्क्राइब करें

हमसे संपर्क करने/विज्ञापन देने हेतु संपर्क करें - +91 70170 85440