समाचार सच, हल्द्वानी। जनपद के हल्द्वानी, लालकुआ और रामनगर में बढ़ते कोरोना संक्रमण की रफ्तार को देखते हुए आगामी 27 फरवरी से 3 मई के मध्य इन शहरों के अन्तर्गत आने वाले सभी क्षेत्रों कर्फ्यू प्रभावी से लागू रहेगा। इन क्षेत्रों के लोग सभी आवश्यक वस्तुएं 26 अप्रैल की सायं 5 बजे तक क्रय कर ले। साथ ही 27 अप्रैल से लगने वाले कर्फ्यू में राशन की दुकानें केवल दिन में 12 बजे तक खोलने का निर्णय हुआ है। रविवार की देर सायं जिलाधिकारी धीराज सिंह गर्ब्याल ने अपनी शिविर कार्यालय में आयोजित बैठक में उक्त निर्देश जारी किये हैं।
इस सम्बन्ध में डीएम गर्ब्याल ने अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश देते हुए बताया कि सम्बन्धित क्षेत्रों में फल सब्जी, डेयरी, बेकरी, मीट, मछली (केवल लाईसेंस धारी), पशु चारा की दुकानें, राशन व सरकारी सस्ता गल्ला की दुकानें दिन में 12 तक खुली रहे सकेंगी। पेट्रोल पम्प, गैस आपूर्ति तथा दवाई की दुकाने पूरे समय खुली रहेंगी। उन्होंने बताया कि आवश्यक सेवा से जुडे़ तथा सरकारी वाहनों को केवल डयूटी हेतु आवगमन में छूट होगी। ट्रेन, बस से यात्रा करने वाले व्यक्तियों को आवागमन में छूट होगी। उन्होंने बताया कि शासन द्वारा जारी नई गाइडलाइन के अनुसार शादी, विवाह और अन्य सामाजिक समारोह में केवल 50 लोगों को ही अनुमति होगी। इन आयोजन में 50 से अधिक व्यक्ति नहीं जुटेंगे। उन्होंने बताया कि सर्वाजनिक हित के निर्माण कार्य चलते रहेंगे तथा इनसे जुड़े कार्मिक तथा निर्माण सामाग्री के वाहनो को आवागमन में छूट रहेगी। तथा आद्यौगिक ईकाई तथा इनके वाहनों के आने जाने में छूट रहेगी। रेस्टोरेंट तथा मिठाई की दुकानों से होम डिलीवरी में छूट रहेगी। उन्होंने बताया कि शव यात्रा से सम्बन्धित वाहनों को छूट रहेगी तथा अन्तिम संस्कार में 20 से अधिक व्यक्ति शामिल नहीं होंगे। माल वाहक वाहनों के आवागमन में छूट रहेगी। वास्तिवक रूप से चिकित्सालय उपचार हेतु जाने वाले व्यक्तियों के वाहनो को आवागमन में छूट होगी तथा कोविड -19 जांच एवं टीकाकरण हेतु निकटवर्ती केन्द्र तक आवागमन की छूट रहेगी, पोस्ट ऑफिस तथा बैंक यथा समय खुले रहेंगे। 26 अप्रैल को बाजार सायं 5 बजे तक खुले रहेंगे तथा सायं 7 से कर्फ्यू पूर्व की भांति प्रभावी रहेगा।
बैठक में मुख्य विकास अधिकारी नरेन्द्र सिंह भण्डारी, अपर जिला मजिस्ट्रेट सुरेन्द्र सिंह जंगपागी, नगर आयुक्त सीएस मर्ताेलिया, अपर पुलिस अधीक्षक देवेन्द्र पिंचा, जगदीश चन्द्र, उपजिलाधिकारी विवेक राय, सिटी मजिस्ट्रेट ऋचा सिंह, जिला पूर्ति अधिकारी मनोज बर्मन, सचिव मण्डी विश्व विजय देव सिंह आदि मौजूद थे।
सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -
👉 हमारे व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ें
👉 फेसबुक पर जुड़ने हेतु पेज़ लाइक करें
👉 यूट्यूब चैनल सबस्क्राइब करें
हमसे संपर्क करने/विज्ञापन देने हेतु संपर्क करें - +91 70170 85440