यूपी में कांग्रेस ने भंग कीं सभी जिला कमेटी, इस विधायक को दी संगठन खड़ा करने की जिम्मेदारी

खबर शेयर करें

समाचार सच, लखनऊ। लोकसभा चुनाव में हार के बाद कांग्रेस में उठापटक का दौर जारी है। कर्नाटक प्रदेश की इकाई भंग होने के बाद यूपी कांग्रेस ने भी प्रदेश की सारी जिला इकाइयां भंग कर दी हैं। ऑल इंडिया कांग्रेस कमिटी (एआईसीसी) ने पार्टी महासचिव और पूर्वी-पश्चिमी यूपी के इनचार्ज के निर्देश पर यह फैसला लिया। इसी के साथ कांग्रेस ने अपने विधायक अजय कुमार लल्लू को पूर्वी यूपी के संगठन में फेरबदल का प्रभारी नियुक्त किया गया है।

यह भी पढ़ें -   ‘यागी’ तूफान का इन शहरों में दिखेगा असर, 50 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से चलेंगी हवाएं

संगठन महासचिव केसी वेणुगोपाल की तरफ से प्रेस नोट जारी कर जानकारी दी। इसमें कहा गया है कि एआईसीसी ने अपने महासचिव के प्रस्ताव के अनुसार कुछ जरूरी फैसले लिए हैं। इसके अनुसार, यूपी की सभी जिला इकाइयां भंग कर दी गई हैं। इसी के साथ जहां-जहां विधानसभा उपचुनाव होने हैं वहां चुनाव की तैयारी के लिए दो सदस्यीय टीम गठित कर दी गई है।

यह भी पढ़ें -   ‘यागी’ तूफान का इन शहरों में दिखेगा असर, 50 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से चलेंगी हवाएं

इसी के साथ लोकसभा चुनाव के दौरान अनुशासनहीनता के मामलों को देखने के लिए 3 सदस्यीय टीम गठित की गई है। लोकसभा चुनाव में करारी शिकस्त के बाद यूपी में कांग्रेस की नजर अब 2022 विधानसभा चुनाव पर है। कहा जा रहा है कि पार्टी विधानसभा चुनाव के लिए नए सिरे से जमीनी स्तर पर संगठन कौ तैयार करेगी।

Ad Ad Ad Ad Ad

सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -

👉 हमारे व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ें

👉 फेसबुक पर जुड़ने हेतु पेज़ लाइक करें

👉 यूट्यूब चैनल सबस्क्राइब करें

हमसे संपर्क करने/विज्ञापन देने हेतु संपर्क करें - +91 70170 85440