कांग्रेस नेता Rahul Gandhi तीन दिवसीय दौरे के अंतर्गत पहुंचे उत्तराखंड, किए केदानाथ के दर्शन

खबर शेयर करें

समाचार सच, देहरादून। कांग्रेस नेता और वायनाड से सांसद राहुल गांधी (Rahul Gandhi) आज से उत्तराखंड दौरे पर हैं। इसी कड़ी में राहुल गांधी केदारनाथ धाम पहुंचे हैं। जहां उन्होंने मंदिर परिसर से ही बाबा केदार के दर्शन किए। वहीं, केदरानाथ में राहुल गांधी की एक झलक देखने के लिए श्रद्धालु काफी उत्साहित दिखाई दिए। उधर, राहुल गांधी के दौरे को लेकर केदारनाथ धाम में सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए हैं।

कांग्रेस के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष और वरिष्ठ नेता राहुल गांधी आज उत्तराखंड पहुंचे। दिल्ली से देहरादून एयरपोर्ट पहुंचने के बाद वह हेलिकॉप्टर से केदारनाथ रवाना हुये। जहां वह तीन दिन रहेंगे। यह उनकी नितांत निजी व आध्यात्मिक यात्रा मानी जा रही है। राहुल गांधी वर्ष 2013 की आपदा के बाद भी केदारनाथ धाम आ चुके हैं। उस दौरान उन्होंने गौरीकुंड से केदारनाथ की 16 किमी पैदल यात्रा की थी। राहुल गांधी केदारनाथ प्रवास के दौरान ध्यान कुटिया में भी रुक सकते हैं। केदारपुरी में मंदिर से करीब डेढ़ किमी दूर मंदाकनी नदी के दूसरी तरफ बनी ध्यान कुटिया में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी एक रात गुजार चुके हैं। हालांकि, इस संबंध में अभी अधिकारिक जानकारी नहीं है। कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष करन माहरा ने राहुल गांधी की यात्रा के संबंध में एक्स पर सूचना साझा की। यह उनकी निजी आध्यात्मिक यात्रा है। उन्होंने पार्टी कार्यकर्ताओं से आग्रह किया कि राहुल को उनकी नितांत निजी यात्रा को एकांत में पूरी करने दें।

यह भी पढ़ें -   उत्तराखण्ड में डंपर ने पॉलिटेक्निक के छात्र को कुचला, मौत, परिजनों में मचा कोहराम

आपको बता दें कि राहुल गांधी आज दिल्ली से जौलीग्रांट एयरपोर्ट पहुंचे। जिसके बाद राहुल गांधी हेलीकॉप्टर के जरिए केदारनाथ पहुंचे। खास बात ये रही कि राहुल गांधी वीआईपी हेलीपैड पर ना उतरकर आम यात्रियों वाले हेलीपैड पर पहुंचे। यहां से करीब आधा किमी मंदिर तक वे पैदल ही गए। उन्होंने बाहर से ही केदारनाथ के दर्शन किए और मंदिर की परक्रमा कर सीधे होटल चले गए। बताया जा रहा है कि राहुल गांधी कल भी धाम में रहेंगे और मंगलवार को वापस जाएंगे। वहीं, राहुल गांधी के केदारनाथ दौरे को पूरी तरह से निजी रखा गया है।

यह भी पढ़ें -   नैनीताल दुग्ध उत्पादक सहकारी संघ के अध्यक्ष होंगे वांटेड, जल्द पुलिस करेगी घर की कुर्की की कार्रवाई

आपको बता दें कि कांग्रेस नेता राहुल गांधी का हेलीपैड पर तीर्थ पुरोहित समाज की ओर से स्वागत किया गया। राहुल गांधी दोपहर एक बजे के आसपास हेलीपैड पर पहुंचे थे। यहां से कुछ लोगों से बात करते हुए वे सीधे मंदिर पहुंचे। जहां उन्होंने बाहर से बाबा केदार के दर्शन किए।

Ad Ad Ad Ad Ad

सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -

👉 हमारे व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ें

👉 फेसबुक पर जुड़ने हेतु पेज़ लाइक करें

👉 यूट्यूब चैनल सबस्क्राइब करें

हमसे संपर्क करने/विज्ञापन देने हेतु संपर्क करें - +91 70170 85440