
समाचार सच, हल्द्वानी। कांग्रेस मेयर प्रत्याशी ललित जोशी ने आज कुल्यालपुरा वार्ड नंबर 7 से 11 तक डोर-टू-डोर जनसंपर्क अभियान चलाकर जनता से आगामी 23 जनवरी को कांग्रेस के पक्ष में वोट देने की अपील की। इसके बाद संकल्प बैंक्वेट हॉल में आयोजित खिचड़ी कार्यक्रम में प्रतिभाग किया और दोपहर को नैनीताल रोड स्थित वुडपैकर रेस्टोरेंट में अधिवक्ताओं के साथ मुलाकात की।
भाजपा के 10 साल के कार्यकाल पर निशाना
ललित जोशी ने जनसभा को संबोधित करते हुए कहा कि पिछले 10 सालों में भाजपा नगर निगम में थी, लेकिन वार्डों की हालत बदतर होती चली गई। ग्रामीण क्षेत्रों के 16 वार्डों में कांग्रेस को मिल रहा समर्थन भाजपा को भयभीत कर रहा है। भाजपा, जो इन क्षेत्रों को अपना गढ़ मानती थी, आज वहां समर्थन पाने में विफल हो रही है।
उन्होंने कहा कि भाजपा का हाल यह है कि वह अपने रोड शो में भी स्थानीय लोगों की भागीदारी नहीं जुटा पाई और बाहरी क्षेत्रों से भीड़ लानी पड़ी। जनता अब विकास चाहती है, न कि जुमलेबाजी।
अधिवक्ताओं से मुलाकात और विकास का वादा
अधिवक्ताओं के साथ संवाद में ललित जोशी ने कहा कि स्वर्गीय इंदिरा हृदयेश के कार्यकाल में हल्द्वानी में जो विकास हुआ, वह आज भी सबके सामने है। भाजपा ने अधिवक्ताओं और जनता के हित में कुछ नहीं किया। मैं वादा करता हूं कि मेयर बनने के बाद भी मैं वही संघर्षशील ललित जोशी रहूंगा। अधिवक्ताओं और जनता की हर समस्या का समाधान करना मेरी प्राथमिकता होगी।
उन्होंने नगर की प्रमुख समस्याओं जैसे जाम का वैकल्पिक समाधान, महिलाओं के लिए शौचालय निर्माण, और पारंपरिक पहाड़ी संस्कृति को बढ़ावा देने की योजनाओं को भी साझा किया।
भाजपा पर खिचड़ी और अपराध को लेकर आरोप
ललित जोशी ने भाजपा के रोड शो को फ्लॉप बताते हुए कहा कि भाजपा खिचड़ी पकाने की कोशिश कर रही थी, लेकिन खुद ही उलझ गई। उन्होंने आरोप लगाया कि भाजपा के रोड शो में हल्द्वानी के कुख्यात आईटीआई गैंग के सदस्य मौजूद थे, जो शहर में डर और असुरक्षा का माहौल बना रहे हैं। उन्होंने कहा कि भाजपा की सरकार ने न विकास किया और न ही जनता की समस्याओं को सुलझाया। हल्द्वानी की जनता भाजपा की जुमलेबाजी को नकार चुकी है।
विधायक सुमित हृदयेश ने कहा कि अधिवक्ताओं को संबोधित करते हुए कांग्रेस मेयर प्रत्याशी ललित जोशी ने कहा कि मेरी माता स्वर्ग इंदिरा हृदयेश ने हल्द्वानी में कई विकास के कार्य किए, भाजपा मेयर प्रत्याशी सनातन की बात कर रहे है, हमारे वेदों में कही नहीं लिखा है, की जाति और धर्म की राजनीति करो। आपको परिवर्तन लाना होगा। धरातल पर कार्य करने वाले व्यक्ति को लाना होगा। उसके लिए आपको कांग्रेस मेयर प्रत्याशी ललित जोशी को जीताना होगा।
इस दौरान महानगर अध्यक्ष गोविन्द बिष्ट, विधायक सुमित हृदयेश, राम सिंह बसेड़ा, परमजीत सिंह कोहली, कुंदन बिष्ट, किशोर जोशी, योगेन्द्र पाठक, भगवती पलड़िया, कमला सनवाल, आदित्य कुमार, आर.पी.पांडे, कैलाश शाह, जगमोहन बगड़वाल, दीपक शाह, महेश सुयाल, मनोज बिष्ट, रोहन कपकोटी, कोमल जयसवाल, देवेन्द्र मेर, जिज्ञासु भट्ट, शुभम जोशी, तुषार बिष्ट सहित समस्त सम्मानित अधिवक्तागण मौजूद रहे।


सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -
👉 हमारे व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ें
👉 फेसबुक पर जुड़ने हेतु पेज़ लाइक करें
👉 यूट्यूब चैनल सबस्क्राइब करें
हमसे संपर्क करने/विज्ञापन देने हेतु संपर्क करें - +91 70170 85440