कांग्रेस प्रदेश प्रभारी ने किया सल्ट के कई क्षेत्रों में जनसंपर्क, मांगे गंगा पंचोली के लिये वोट

खबर शेयर करें

-क्षेत्र के लोग बढ़ती महंगाई से परेशान: देवेन्द्र यादव
-कांग्रेस उत्तराखण्ड प्रभारी ने कहा -जनसंपर्क के दौरान लोगों में भाजपा के प्रति भारी आक्रोश

समाचार सच, सल्ट/अल्मोड़ा (फरहत रऊफ)। कांग्रेस प्रदेश प्रभारी देवेन्द्र यादव ने सराई खेत, मानीला क्षेत्रों में जनसंपर्क किया और कांग्रेस प्रत्याशी गंगा पंचोली के पक्ष में मतदान करने की अपील की। प्रदेश प्रभारी यादव का कहना था कि जनसंपर्क के दौरान लोगों में भाजपा सरकार के प्रति भारी आक्रोश देखने को मिल रहा है।

यादव ने कहा कि गाँव के लोग बढ़ती महंगाई से बहुत परेशान हैं। हर दूसरे दिन घरेलू गैस के दाम बढ़ रहे है, डीज़ल के दाम बढ़ने से खाद्य पदार्थों, की क़ीमतें बढ़ रही है। पढ़ लिख कर भी हर घर में युवा बेरोज़गार बैठे हैं। आय नही हो रही है ऊपर से महंगाई की मार से लोग दो जून की रोटी को मोहताज हो रहें हैं। गाँव में बहुत कठिनाई में खेती कर रहे किसानों की फसलें बंदर व सुअर बर्बाद कर रहें हैं जिसकी सरकार कोई सुध नही ले रही है सल्ट में मण्डी नही होने से अपनी फ़सल बेचने के लिए रामनगर ले जाना पड़ता है। जनसंपर्क के दौरान सराई खेत के लोगों ने कहा कि सराईखेत में अस्पताल होने के बावजूद भी कोरोना वैक्सीन के लिए लोगों को 40 किलोमीटर दूर जाना पढ़ रहा है। सल्ट विधालयों में ना शिक्षक ना होने से शिक्षा के बिना प्रतिभावान बच्चों का भविष्य बेकार कर रही है सरकार। सल्ट विधान सभा में अस्पतालों में डाक्टर व अल्ट्रा साउण्ड मशीने नही होने से लोगों को इलाज के लिए सल्ट से बाहर हल्द्वानी व अन्य जगह महंगे इलाज के लिए जाना पढ़ता है।
देवेन्द्र यादव ने कहा की यह चुनाव सल्ट के बेटी, बहन गंगा पंचोली व दिल्ली से आयात प्रत्याशी के बीच है और सल्ट की जनता से मिल रहे सहंयोग व स्नेह से साफ़ है कि जनता अपने बीच से क्षेत्रीय कांग्रेस की प्रत्याशी पंचोली को विजयी बनाकर विधान सभा में भेजने का मन बना लिया है।
जनसंपर्क में राज्य सभा सांसद प्रदीप टम्टा, पूर्व विधायक गणेश गोदियाल, पूर्व राष्ट्रीय सचिव प्रकाश जोशी, पूर्व विधायक मनोज तिवारी,पूर्व विधायक अनिल धन्तोरा, विशेष आमन्त्रित सदस्य सुभाष चौधरी, यूनुस, प्रदेश प्रवक्ता दीपक बल्यूटिया,पूर्व मण्डी समिति अध्यक्ष प्रकाश पपने, पूर्व यूथ कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष भुवन कापड़ी, राजेश चमोली, डा० निशांत पपने, सुन्दर सिंह,प्रमुख करिश्मा टम्टा, चन्द्र सिंह, कनिष्ठ प्रमुख लता नेगी, महेश, इन्द्र सिंह, नंदन घुगतियाल, मुकेश पंत, पूर्व प्रधान तुलसी तिवारी, खीम सिंह बंगारी, रूपा रावत, प्रशान्त वर्मा, कवीन्द्र इस्टवाल, रमेश रावत, शालिक रतूड़ी आदि उपस्थित रहे।

Ad Ad Ad Ad Ad

सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -

👉 हमारे व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ें

👉 फेसबुक पर जुड़ने हेतु पेज़ लाइक करें

👉 यूट्यूब चैनल सबस्क्राइब करें

हमसे संपर्क करने/विज्ञापन देने हेतु संपर्क करें - +91 70170 85440