कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष माहरा ने अर्पित की शहीद सैनिक को श्रद्धांजलि, शहीद मनोज राणा की माता को किया सम्मानित

खबर शेयर करें

समाचार सच, देहरादून। प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष करन माहरा ने कुपवाडा बार्डर पर 2013 में शहीद हुए राइफल मैन स्व0 मनोज राणा की पुण्य तिथि पर उनके कैनाल रोड़ स्थित आवास पर जाकर शहीद सैनिक को अपनी श्रद्धांजलि अर्पित की तथा शहीद की माता को शॉल ओढ़ाकर सम्मानित किया।

Ad Ad

इस अवसर पर करन माहरा ने कहा कि हम देवभूमि के लोग अपने आपको सौभाग्यशाली मानते हैं कि देश की समीमाओं की रक्षा में हम सबसे आगे रहे हैं। उन्होंने कहा कि देश की आजादी के बाद जब-जब देश पर किसी बाहरी ताकत के कारण संकट आया हमारे नौजवानों ने अपना सर्वस्व बलिदान कर देश की सीमाओं की रक्षा की। हम देवभूमि के ऐसे सपूतों को शत्-शत् नमन करते हैं। इसके उपरान्त करन माहरा ने पुलिस महानिदेशक श्री अशोक कुमार के आवास पर पहुंचकर उनकी पूज्य माता जी के निधन पर शोक व्यक्त करते हुए उनके चित्र पर पुष्पांजलि अर्पित की तथा शोक संतप्त परिजनों को सांत्वना देते हुए मृत आत्मा की शांति के लिए प्रार्थना की।

यह भी पढ़ें -   सेवा, समर्पण और संस्कार की मिसाल बने हरीश चंद्र आर्या, नैनीताल दुग्ध उत्पादक सहकारी संघ में 30 वर्षों की प्रेरक यात्रा के बाद हुए सेवानिवृत्त

इस अवसर पर उपस्थित प्रदेश उपाध्यक्ष प्रशासन/संगठन मथुरादत्त जोशी, मीडिया पैनलिस्ट गरिमा दसौनी, बसी जैदी, अमरजीत सिंह आदि ने भी शहीद मनोज राणा को श्रद्धासुमन अर्पित किये तथा अशोक कुमार की माता के निधन पर शोक प्रकट किया।

सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -

👉 हमारे व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ें

👉 फेसबुक पर जुड़ने हेतु पेज़ लाइक करें

👉 यूट्यूब चैनल सबस्क्राइब करें

हमसे संपर्क करने/विज्ञापन देने हेतु संपर्क करें - +91 70170 85440