चित्रशिला घाट पर अंतिम संस्कार हेतु लकडियों की अनुपलब्धता पर बोले कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष, कहा-सरकार व स्थानीय प्रशासन की गंभीर लापरवाही

खबर शेयर करें

समाचार सच, देहरादून। प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष करन माहरा ने हल्द्वानी स्थित चित्रशिला घाट शवदाह स्थल पर अंतिम संस्कार हेतु लकडियों की अनुपलब्धता पर बड़ा प्रश्न खड़ा करते हुए कहा कि सनातन धर्म में अंतिम संस्कार स्थल एक पवित्र तीर्थ के रूप में माना जाता है तथा चित्रशिला घाट भी क्षेत्र का प्रमुख अंतिम संस्कार स्थल एवं तीर्थ स्थल के नाम से जाना जाता है, जहां पर दूर-दूर से सनातन धर्मी शवों को अंतिम संस्कार के लिए लाते हैं, परन्तु शवदाह स्थल पर लकडियों की कमी अत्यंत दुखद एवं गम्भीर चिन्ता का विषय है।

करन माहरा ने कहा कि आज के समाचार पत्रों के माध्यम से ज्ञात हुआ कि चित्रशिला घाट पर अंतिम संस्कार के लिए लाये गये शवों को जलाने के लिए लकडियां उपलब्ध नहीं हो पा रही हैं यह जानकर अत्यंत दुःख हुआ। उन्होंने कहा कि राज्य सरकार एवं स्थानीय प्रशासन की इस अत्यंत गम्भीर लापरवाही से सनातन धर्मियों को भारी कष्ट हुआ है। उन्होंने कहा कि इससे यह भी पता चलता है कि भाजपा सरकार अंतिम संस्कार जैसे मामलों में भी कितनी संवेदनहीन बनी हुई है।

यह भी पढ़ें -   उत्तरकाशी में तबाही का तांडव! खीरगंगा में बादल फटने जैसे हालात, दर्जनों लोग दबे, रेस्क्यू जारी

प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष करन माहरा ने यह भी कहा कि वह कार्यकर्ता का भी धन्यवाद करना चाहते हैं। जिन्होंने इस प्रकार के संवेदनशील एवं गम्भीर विषय को राज्य सरकार व लोगों के सामने लाने का काम किया। करन माहरा ने कांग्रेस पार्टी के सभी जिला एवं महानगर अध्यक्षों को पत्र लिखते हुए उनका आह्रवान किया कि यदि उनके क्षेत्रों में भी सरकार व प्रशासन की इस प्रकार की लापरवाही सामने आती है तो वे शवों के अंतिम संस्कार जैसे पुण्य कार्यों में लोगों का सहयोग करें तथा राज्य सरकार व प्रशासन को चेताने का काम करें।

यह भी पढ़ें -   राजनीतिक बहस के बीच 14वीं बार जेल से बाहर आया राम रहीम, 40 दिन की पैरोल मंजूर

Congress state president said on the non-availability of wood for the last rites at Chitrashila Ghat, said- serious negligence of the government and local administration

सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -

👉 हमारे व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ें

👉 फेसबुक पर जुड़ने हेतु पेज़ लाइक करें

👉 यूट्यूब चैनल सबस्क्राइब करें

हमसे संपर्क करने/विज्ञापन देने हेतु संपर्क करें - +91 70170 85440