समाचार सच, हल्द्वानी (सुशील शर्मा)। कांग्रेस के प्रदेश प्रवक्ता दीपक बल्यूटिया ने काबीना मंत्री बंशीधर भगत के एक कार्यक्रम में दिए गए बयान “कांग्रेस को कार्यकर्ता नही मिलेंगे“ पर तीखी टिप्पणी करते हुए कहा कि वह अपना मानसिक संतुलन खो चुके है। उनका कहना था कि आज जबकि चारों तरफ़ कोविड महामारी की वजह से लोग परेशान है कई लोगों की बीमारी की वजह से असमय जान जा रही है, अस्पतालों में बेड उपलब्ध नही, आर०टी०पी०सी०आर० की रिपोर्ट समय से उपलब्ध नही होने की वजह से इलाज में देरी से कई लोग अपनी जान गवां चुके हैं ऐसे में संवेदनहीन मंत्री को चुनाव नजर आ रहा है। उन्होंने जारी प्रेस बयान में कहा है कि वर्तमान परिस्थिति में सरकार को चाहिए था इस संकट में लोगों को सहायता करते मगर आदत से मजबूर भाजपा सरकार के मंत्री अभी भी चुनाव में हार जीत के सपने सजोए बैठे हैं।
प्रदेश प्रवक्ता ने कहा कि जहां महामारी की वजह से सैकड़ों लोग जान गवां रहे है व कई चिकित्सीय सुविधाओं के अभाव में जीवन बचाने के लिए अस्पतालों में संघर्ष कर रहे हैं ऐसे में भाजपा मंत्री अपनी ज़िम्मेदारी से विमुख राजनैतिक दुकानें सजोने में लगे हैं। उन्होंने कहा कि अपने राजनैतिक कार्यक्रमों में बिना मास्क पहन कोरोना को निमन्त्रण देकर जनता को जीवन संकट में डाल रहे भाजपा मंत्री व कार्यकर्ता, जबकि एक 26 अप्रैल को स्वयं बंशीधर भगत ने लोगों से सामाजिक दूरी रखने व कोरोना सम्बंधी सावधानियां बरतने की अपील की, जिसका दूसरे दिन उल्लंघन कर बैठे।
बल्यूटिया ने कहा हमारे देश का संविधान व क़ानून सबके के लिए एक समान है चाहे वो मंत्री हो या आमजन। प्रशासन को चाहिए कि महामारी अधिनियम, 1897 में प्रावधानों के अंतर्गत बिना अनुमति राजनैतिक कार्यक्रम में मास्क ना पहन्ने पर संबंधितों के खिलाफ शीघ्र कार्रवाई करें ताकि एक नज़ीर बन सके और संवेदनहीन नेताओं को नसीहत मिल सके।




सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -
👉 हमारे व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ें
👉 फेसबुक पर जुड़ने हेतु पेज़ लाइक करें
👉 यूट्यूब चैनल सबस्क्राइब करें
हमसे संपर्क करने/विज्ञापन देने हेतु संपर्क करें - +91 70170 85440