कांग्रेस कार्यकर्ताओं को सरकार के उत्पीडन का डटकर मुकाबला करना चाहिए : प्रदेश प्रभारी

खबर शेयर करें

समाचार सच, देहरादून। अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के पर्यवेक्षक पूूर्व सांसद पीएल पुनिया ने आज दूसरे दिन प्रदेश कांग्रेस मुख्यालय में लगातार प्रदेश कांग्रेस कमेटी के विभिन्न प्रकोष्ठों, विभागों एवं अनुषांगिक संगठन के प्रदेश अध्यक्षों पार्टी के सभी प्रवक्तागणों एवं वरिष्ठ कांग्रेस नेताओं से अलग-अलग बात की।

Ad Ad

पुनिया ने कहा कि कांग्रेस पार्टी उत्तराखण्ड मंें एकजुट है और पार्टी के सभी नेता एवं कार्यकर्ता एकजुट होकर संगठन के कार्यक्रमों को मजबूती केे साथ जनता के बीच पहॅुचाने का काम कर रहे है और लगाातार सरकार की तानाशाही एवं लोकतंत्र विरोधी चेहरे को मजबूती के साथ बेनकाब करने का काम कर रहे हैं।

पुनिया ने कहा कि आगामी नगर निकाय एवं लोकसभा चुनाव की तैयारी में पार्टी को अभी से कमर कसनी है ताकि आगामी चुनावों में पार्टी का परचम हर स्तर पर लहराया जा सके। उन्होंने कहा कि मोदी सरकार की यह नीति रही है कि जो जन सरोकारों से संबंधित समस्याओं को उठायेगा उसे किसी ना किसी तरह से परेशान किया जा रहा है किसी को ईडी का डर किसी को सीबीआई का डर दिखाकर देश के लोकतंत्र को बदनाम करने की कोशिश की जा रही है जिससे आपको सजग रहने की जरूरत है।

यह भी पढ़ें -   श्रीनगर मेडिकल कॉलेज को स्थायी फैकल्टी की सौगात, 14 वरिष्ठ डॉक्टरों की नियुक्ति से चिकित्सा शिक्षा और इलाज दोनों होंगे सशक्त

इस अवसर पर प्रदेश प्रभारी देवेन्द्र यादव ने कहा कि कांग्रेस कार्यकर्ताओं को सरकार के उत्पीडन का डटकर मुकाबला करना चाहिए। उन्होंने कहा कि कांग्रेस पार्टी लोकतंत्र को बचाने के लिए सड़क से लेकर सदन तक संघर्ष कर रही है और करती रहेगी। उन्होंने कहा कि बाबा सहाब भीमराव अम्बेडकर द्वारा दिये गये संविधान की अवमानना की जा रही है आंखिर सविधान की रक्षा कौन करेगा?

उन्होंने कहा कि देश की बागडोर उन साम्प्रदायिक ताकतों के हाथ में है जिन्होंने स्वतंत्रता आन्दोलन के खिलाफ अग्रेजों की मुखबरी एवं गवाही देने का काम किया था। इस अवसर पर प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष करन माहरा ने सरकार पर कटाक्ष करते हुए कहा कि आज मोदी जी को घर-घर झण्डे फहराने की याद आ रही हैं, सबसे पहले उन्हें अपने आप को देशभक्त बताने वाले अपने सहयोगी आरएसएस के लोगों से पूछना चाहिए कि 52 वर्षों तक आरएसएस के मुख्यालय मंे देश का झण्डा क्यों नही फहराया गया? पूर्व राज्यपाल सत्यपाल मलिक ने पुलवामा हमले पर कुुछ गंभीर खुलासे किये हैं क्या उन सवालों का जबाव जनता को मिलेगा? उन्होंने अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के पर्यवेक्षक पी. एल. पुनिया जी को धन्यवाद किया कि उन्होंने सभी कांग्रेजनों को सालीनता के साथ सुनकर उनकी भावनाओं को समझा।

यह भी पढ़ें -   हल्द्वानीः लेडीज कपड़ों के शोरूम में भीषण आग! धधकती लपटों से मचा हड़कंप, लाखों का माल खाक

इस अवसर पर मुलाकात करने वालों में नेता प्रतिपक्ष यशपाल आर्य, पूर्व मंत्री हीरा ंिसह बिष्ट, उपाध्यक्ष संगठन मथुरा दत्त जोशी, महामंत्री विजय सारस्वत, सूर्यकान्त धस्माना, पी. के. अग्रवाल, सुरेन्द्र अग्रवाल, पूरन सिंह रावत, मुख्य प्रवक्ता गरीमा दसौनी, अमरजीत सिंह, नवीन जोशी, मनीश नागपाल, महेन्द्र सिह नेगी गुरू जी, प्रभुलाल बहुगुणा, लक्ष्मी अग्रवाल, प्रदेश महिला कांग्रेस की अध्यक्षा ज्योति रौतेला, युवा कांग्रेस के अध्यक्ष सुमित भुल्लर, सेवादल की चीफ हेमा पुरोहित, एनएसयूआई अध्यक्ष, विकास नेगी, डॉ. प्रदीप जोशी, दर्शन लाल, सतेन्द्र सिंह पंवार, विकास नेगी, आशीष सेैनी, अनिल बस्नेत, सुशील राठी, प्रवक्ता राजेश चमोली, सुनीता प्रकाश, सुजाता पॉल, मोहन काला, शिवा वर्मा, वसी जैदी, नवीन रमोला आदि थे।

Congress workers should strongly fight the government’s harassment: State in-charge

Ad Ad Ad Ad

सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -

👉 हमारे व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ें

👉 फेसबुक पर जुड़ने हेतु पेज़ लाइक करें

👉 यूट्यूब चैनल सबस्क्राइब करें

हमसे संपर्क करने/विज्ञापन देने हेतु संपर्क करें - +91 70170 85440