भारत रत्न दो तिवारी जी को, कांग्रेसजनों ने जन्मशती पर रखी मांग, श्रद्धांजलि सभा में छलक पड़ा सम्मान का जज्बा

खबर शेयर करें

समाचार सच. हल्द्वानी। स्वराज आश्रम, हल्द्वानी में आज हल्द्वानी महानगर कांग्रेस द्वारा उत्तराखंड के विकास पुरुष, जननायक एवं पूर्व मुख्यमंत्री स्व. पं. नारायण दत्त तिवारी जी की 100वीं जयंती और 7 वीं पुण्यतिथि पर श्रद्धांजलि सभा का आयोजन किया गया।

कार्यक्रम में कांग्रेसजनों ने तिवारी जी के चित्र पर पुष्प अर्पित कर उन्हें भावभीनी श्रद्धांजलि दी। महानगर अध्यक्ष एडवोकेट गोविंद सिंह बिष्ट ने कहा कि पं. नारायण दत्त तिवारी जी ने उत्तराखंड और उत्तर प्रदेश दोनों राज्यों के सर्वांगीण विकास के लिए अपना संपूर्ण जीवन समर्पित किया। उनके आदर्श आज भी समाज, राजनीति और नैतिकता के क्षेत्र में प्रेरणा देते हैं।

यह भी पढ़ें -   आर्डन प्रोग्रेसिव स्कूल की छात्रा मंजिशा धोनी का सैनिक स्कूल में चयन, विद्यालय में खुशी की लहर

जिलाध्यक्ष राहुल हिमवाल ने कहा कि तिवारी जी केवल एक नेता नहीं, बल्कि जनता के सच्चे सेवक और विकास पुरुष थे। उनका जीवन ईमानदारी, समर्पण और सेवा की मिसाल है।

इस अवसर पर कांग्रेसजनों ने भारत सरकार से मांग की कि पं. नारायण दत्त तिवारी जी को देश के सर्वाेच्च नागरिक सम्मान भारत रत्न से सम्मानित किया जाए, ताकि उनके ऐतिहासिक योगदान को सच्ची श्रद्धांजलि दी जा सके।

यह भी पढ़ें -   उत्तराखण्डः रिश्वतखोर फॉरेस्ट गार्ड रंगेहाथ गिरफ्तार, विजिलेंस की दबंग कार्रवाई से मचा हड़कंप!

श्रद्धांजलि कार्यक्रम में हेमन्त बगड़‌वाल, सतीश नैनवाल, भोला भट्ट, मधु सांगुड़ी, सुहैल सिद्दीकी, मलय बिष्ट, रेनू तोमर, मयंक भट्ट अमित रावत, कोमल जायसवाल, दिनेश सांगूड़ी, गोविंद बगड़वाल, राजेन्द्र उपाध्याय, संदीप जोशी, मनोज भट्ट, चंदन भाकुनी राजकुमार, गणेश टम्टा, संजू उप्रेती, प्रदीप बिष्ट, ताहिर भाई, उदित करायत सहित अनेक कांग्रेसजन उपस्थित रहे।

Ad Ad Ad Ad Ad

सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -

👉 हमारे व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ें

👉 फेसबुक पर जुड़ने हेतु पेज़ लाइक करें

👉 यूट्यूब चैनल सबस्क्राइब करें

हमसे संपर्क करने/विज्ञापन देने हेतु संपर्क करें - +91 70170 85440