मनरेगा के संरक्षण को लेकर कांग्रेस का बड़ा जनआंदोलन, 11 जनवरी से 25 फरवरी तक चरणबद्ध कार्यक्रमों की घोषणा

खबर शेयर करें

समाचार सच, हल्द्वानी डेस्क। केंद्र सरकार द्वारा महात्मा गांधी राष्ट्रीय ग्रामीण रोजगार गारंटी योजना (मनरेगा) के नाम परिवर्तन और इसके अधिकारों में की जा रही कटौती के विरोध में कांग्रेस पार्टी देशभर में “मनरेगा बचाओ अभियान” चला रही है। इसी कड़ी में उत्तराखंड प्रदेश कांग्रेस कमेटी ने 11 जनवरी से 25 फरवरी तक चरणबद्ध जन आंदोलन आयोजित करने का निर्णय लिया है।

इस संबंध में नैनीताल जिला कांग्रेस अध्यक्ष राहुल छिमवाल और हल्द्वानी महानगर कांग्रेस अध्यक्ष एडवोकेट गोविंद सिंह बिष्ट ने स्वराज आश्रम, हल्द्वानी में संयुक्त प्रेसवार्ता कर अभियान की विस्तृत रूपरेखा साझा की। उन्होंने बताया कि 11 जनवरी को जिला व महानगर मुख्यालयों पर एक दिवसीय उपवास और प्रतीकात्मक विरोध प्रदर्शन कर अभियान का आगाज किया जाएगा। 12 जनवरी से 29 जनवरी तक पंचायत स्तर पर चौपाल, जनसंवाद और जनसंपर्क कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे, जिनके माध्यम से ग्रामीण जनता, मजदूरों, किसानों और महिलाओं को मनरेगा से जुड़े अधिकारों के प्रति जागरूक किया जाएगा। 30 जनवरी को वार्ड और ब्लॉक स्तर पर शांतिपूर्ण धरना प्रदर्शन कर मनरेगा को उसके मूल स्वरूप में बहाल करने, बजट बढ़ाने और मजदूरों को समय पर रोजगार एवं भुगतान सुनिश्चित करने की मांग उठाई जाएगी।

यह भी पढ़ें -   षट्तिला एकादशी पर भगवान विष्णु के लिए व्रत-पूजा की जाती है

कार्यक्रमों की श्रृंखला में 31 जनवरी से 6 फरवरी तक जिला स्तरीय “मनरेगा बचाओ यात्रा”, 7 फरवरी से 15 फरवरी तक राज्य स्तरीय विधानसभा घेराव तथा 16 फरवरी से 25 फरवरी तक क्षेत्रीय समापन रैलियों का आयोजन किया जाएगा। कांग्रेस नेताओं ने कहा कि मनरेगा गरीबों, मजदूरों और ग्रामीण अर्थव्यवस्था की रीढ़ है। इसे कमजोर करने का प्रयास करोड़ों मेहनतकश परिवारों के भविष्य पर सीधा हमला है, जिसे कांग्रेस किसी भी हाल में स्वीकार नहीं करेगी। उन्होंने यह भी स्पष्ट किया कि नैनीताल जिला और हल्द्वानी महानगर में इस अभियान को पूरी मजबूती के साथ जन-जन तक पहुंचाया जाएगा। वार्ता में वरिष्ठ कांग्रेसी नेता मनोज शर्मा और एडवोकेट रंजीत डसीला भी मौजूद रहे।

सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -

👉 हमारे व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ें

👉 फेसबुक पर जुड़ने हेतु पेज़ लाइक करें

👉 यूट्यूब चैनल सबस्क्राइब करें

हमसे संपर्क करने/विज्ञापन देने हेतु संपर्क करें - +91 70170 85440