महिला अपराधों को लेकर कांग्रेस का भाजपा सरकार पर हल्लाबोल, हल्द्वानी में कांग्रेसियों का जोरदार प्रदर्शन, फूंका पुतला

खबर शेयर करें

समाचार सच, हल्द्वानी। उत्तराखंड में लगातार बढ़ते महिला अपराधों को लेकर कांग्रेसियों में गहरा आक्रोश व्याप्त है। जिसकों लेकर कांग्रेस ने शनिवार को हल्द्वानी में जोरदार प्रदर्शन किया। जिला-महानगर कांग्रेस कमेटी के नेतृत्व में हुए इस प्रदर्शन में कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी का इस्तीफा मांगते हुए भाजपा सरकार का पुतला दहन किया।

प्रदर्शनकारी बुद्ध पार्क तिकोनिया से एक जुलूस के रूप में एसडीएम कोर्ट परिसर पहुंचे, जहां उन्होंने महामहिम राष्ट्रपति के नाम एक ज्ञापन उपजिलाधिकारी को सौंपा। इस मौके पर पूर्व विधानसभा अध्यक्ष गोविंद सिंह कुंजवाल ने धामी सरकार को महिलाओं और बच्चियों के प्रति हो रहे जघन्य अपराधों को रोकने में विफल करार देते हुए मुख्यमंत्री से नैतिकता के आधार पर इस्तीफे की मांग की।

यह भी पढ़ें -   नवयुवक संघ ने भगवान गणेश की प्रतिमा स्थापित कर गणेश उत्सव का किया शुभारम्भ

हल्द्वानी विधायक सुमित हृदयेश ने उत्तराखंड में हाल ही में हुए जघन्य अपराधों का जिक्र करते हुए कहा कि भाजपा सरकार बंगाल के मुद्दे पर तुरंत सीबीआई जांच की सिफारिश करती है, लेकिन उत्तराखंड की बेटी अंकिता भंडारी के हत्याकांड पर मौन धारण कर लेती है। उन्होंने राष्ट्रपति से देवभूमि में महिला अपराधों को रोकने के लिए कठोर कानून बनाने की अपील की।

यह भी पढ़ें -   प्राचीन शिव मंदिर कमेटी ने शोभायात्रा निकाल किया पूजा अर्चना कर की श्री गणेश जी की प्रतिमा की स्थापना

जिलाध्यक्ष राहुल छिमवाल और महानगर अध्यक्ष एडवोकेट गोविंद बिष्ट ने भी प्रदेश में महिलाओं के प्रति बढ़ते अपराधों को लेकर भाजपा सरकार की कड़ी आलोचना की। प्रदर्शन में हरीश मेहता, सतीश नैनवाल, जगमोहन चिलवाल समेत कई कांग्रेस नेता और कार्यकर्ता उपस्थित थे।

Ad Ad Ad Ad Ad

सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -

👉 हमारे व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ें

👉 फेसबुक पर जुड़ने हेतु पेज़ लाइक करें

👉 यूट्यूब चैनल सबस्क्राइब करें

हमसे संपर्क करने/विज्ञापन देने हेतु संपर्क करें - +91 70170 85440