नैनीताल जिले के भवाली थाने में तैनात आरक्षी बृजेश की बीमारी के चलते मृत्यु, महकमें शोक की लहर

खबर शेयर करें

समाचार सच, नैनीताल/हल्द्वानी। नैनीताल जिले के थाना भवाली में तैनात आरक्षी बृजेश कुंवर की गंभीर बीमारी के चलते अचानक मृत्यु होने से पुलिस विभाग में शोक की लहर छा गयी। बृजेश ब्रेन ट्यूमर की बीमारी से ग्रसित थे। बृजेश की असमय मौत पर पुलिस परिवार ने शोक संवेदना व्यक्त की है। शुक्रवार को रानीबाग स्थित चित्रशिलाघाट में उनका अन्तिम संस्कार किया गया।

जानकारी के अनुसार मूलरूप से धारचूला (पिथौरागढ़) निवासी बृजेश कुंवर पुत्र ध्रुव सिंह कुंवर 2006 में पुलिस विभाग में कांस्टेबल के पद पर नियुक्त हुए थे। वर्तमान में वे थाना भवाली में तैनात थे और कुछ माह से ब्रेन ट्यूमर की बीमारी से ग्रसित चल रहे थे। उनका उपचार राम मूर्ति अस्पताल बरेली में चल रहा था। शुक्रवार को उपचार के दौरान हालत बिगड़ने पर उन्होंने दम तोड़ दिया। जिसके बाद उनके पार्थिव शरीर को रानीबाग स्थित चित्रशिला घाट लाया गया। जहां एसएसपी पंकज भट्ट सहित पुलिस अधिकारियों और जवानों ने उन्हें सुसज्जित सेरेमोनियल गार्द के साथ अंतिम विदाई दी। इस दौरान पुलिस परिवार ने बृजेश के परिजनों के प्रति शोक संवेदना प्रकट की। बृजेश अपने पीछे पत्नी गीता कुंवर और दो बच्चों को छोड़ गये हैं।
यहां एसपी क्राइम डॉ. जगदीश चंद्र, एसपी सिटी हरबंस सिंह, सिटी मजिस्ट्रेट हल्द्वानी ऋचा सिंह, सीओ भवाली प्रमोद कुमार, सीओ हल्द्वानी भूपेंद्र सिंह धौनी, प्रतिसार निरीक्षक भगवत सिंह राणा, प्रभारी निरीक्षक भवाली उमेश मालिक, थानाध्यक्ष भीमताल विमल मिश्रा आदि रहे।

यह भी पढ़ें -   21 नवम्बर 2024 बृहस्पतिवार का पंचांग, जानिए राशिफल में आज का दिन कैसा रहेगा आपका…
Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad

सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -

👉 हमारे व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ें

👉 फेसबुक पर जुड़ने हेतु पेज़ लाइक करें

👉 यूट्यूब चैनल सबस्क्राइब करें

हमसे संपर्क करने/विज्ञापन देने हेतु संपर्क करें - +91 70170 85440