उत्तराखंड मुक्त विश्वविद्यालय का दीक्षांत समारोह, 18 हजार से अधिक विद्यार्थियों को मिली उपाधियां

खबर शेयर करें

समाचार सच, हल्द्वानी। उत्तराखंड मुक्त विश्वविद्यालय, हल्द्वानी का दशम दीक्षांत समारोह सोमवार को विश्वविद्यालय के सभागार में भव्य एवं गरिमामय वातावरण में आयोजित किया गया। समारोह की अध्यक्षता विश्वविद्यालय के कुलाधिपति एवं उत्तराखंड के राज्यपाल लेफ्टिनेंट जनरल (सेवानिवृत्त) गुरमीत सिंह ने की।

दीक्षांत समारोह के दौरान कुलाधिपति द्वारा कुल 18,146 विद्यार्थियों को स्नातक, स्नातकोत्तर एवं डिप्लोमा की उपाधियां प्रदान की गईं, जबकि 6 शोधार्थियों को पीएचडी की डिग्री से सम्मानित किया गया। इसके अलावा 2 मेधावी छात्रों को कुलाधिपति पदक, 28 विद्यार्थियों को विश्वविद्यालय स्वर्ण पदक, 4 को प्रायोजित स्वर्ण पदक प्रदान किए गए। वहीं विश्वविद्यालय के 6 शिक्षकों को उत्कृष्ट कार्यों के लिए प्रशस्ति-पत्र देकर सम्मानित किया गया। आईसीटी अनुभाग के इंजीनियर विनीत पौरियाल को ‘हैलो हल्द्वानी’ रेडियो ऐप के निर्माण के लिए विशेष सम्मान प्रदान किया गया।

यह भी पढ़ें -   डीपीएस हल्द्वानी में श्री हजारी प्रसाद अग्रवाल जयंती पर 21 कुंडीय हवन, मंत्रोच्चार से गूंजा परिसर

कार्यक्रम की शुरुआत शोभायात्रा, राष्ट्रगान और दीप प्रज्वलन के साथ हुई। राज्यपाल ने सभी विद्यार्थियों को राष्ट्रीय युवा दिवस की शुभकामनाएं देते हुए सत्य, अनुशासन, कर्तव्यनिष्ठा और सामाजिक दायित्वों को जीवन में अपनाने का संदेश दिया। उन्होंने कहा कि शिक्षा किसी भी राष्ट्र की उन्नति की सबसे मजबूत नींव होती है और उत्तराखंड मुक्त विश्वविद्यालय ने शिक्षा को समाज के अंतिम व्यक्ति तक पहुंचाने में उल्लेखनीय भूमिका निभाई है।

राज्यपाल ने कहा कि विश्वविद्यालय द्वारा कारागारों, सेना, आईआईटी रुड़की सहित विभिन्न संस्थानों के साथ किए गए समझौतों के माध्यम से शिक्षा से वंचित वर्गों को मुख्यधारा से जोड़ने का सराहनीय प्रयास किया गया है। उन्होंने उपाधि प्राप्त करने वाले विद्यार्थियों से अपेक्षा जताई कि वे अपने ज्ञान और कौशल का उपयोग प्रदेश के दूरस्थ क्षेत्रों में समाज एवं राष्ट्र निर्माण के लिए करें। इस अवसर पर उन्होंने स्वामी विवेकानंद के विचारों का उल्लेख करते हुए कहा कि शिक्षा एक निरंतर चलने वाली प्रक्रिया है और डिजिटल शिक्षा वर्तमान समय की अनिवार्यता बन चुकी है।

यह भी पढ़ें -   14 जनवरी 2026 बुधवार का पंचांग, जानिए राशिफल में आज का दिन आपका कैसा रहेगा

समारोह के दौरान विश्वविद्यालय परिसर में ‘शौर्य दीवार’ का लोकार्पण भी किया गया। साथ ही विभिन्न शैक्षणिक पत्रिकाओं, वार्षिक कैलेंडर एवं विश्वविद्यालय की हिंदी वेबसाइट का विमोचन किया गया।

कार्यक्रम में विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो. नवीन चन्द्र लोहनी ने शैक्षणिक सत्र 2024-25 की प्रगति रिपोर्ट प्रस्तुत करते हुए विश्वविद्यालय की शैक्षणिक उपलब्धियों, शोध कार्यों और गुणवत्ता सुधार की दिशा में किए जा रहे प्रयासों की जानकारी दी। अंत में कुलसचिव द्वारा आभार ज्ञापन प्रस्तुत किया गया तथा राष्ट्रगान के साथ समारोह का समापन हुआ।

इस अवसर पर विद्यापरिषद एवं कार्यपरिषद के सदस्य, विभिन्न विश्वविद्यालयों के कुलपति, जनप्रतिनिधि, प्रशासनिक अधिकारी, शिक्षक, कर्मचारी और बड़ी संख्या में विद्यार्थी मौजूद रहे।

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad

सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -

👉 हमारे व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ें

👉 फेसबुक पर जुड़ने हेतु पेज़ लाइक करें

👉 यूट्यूब चैनल सबस्क्राइब करें

हमसे संपर्क करने/विज्ञापन देने हेतु संपर्क करें - +91 70170 85440