पुलिस के हत्थे चढ़े 6 जुआरी, बरामद की हजारों की नगदी

खबर शेयर करें

समाचार सच, हल्द्वानी। पुलिस ने 6 जुआरियों को हजारों की नगदी व ताश की गड्डी के साथ दबोच लिया। जिन्हें कार्यवाही के बाद न्यायालय में पेश किया गया है। कोतवाली पुलिस के अनुसार रात्रि गश्त के दौरान तिकोनिया के समीप किराये के मकान में जुआ खेले जाने की सूचना मिली। इस पर वहां छापा मारा गया। इस बीच पुलिस को देखकर जुआरी भागने का प्रयास करने लगे। जिन्हें घेराबंदी कर पुलिस ने दबोच लिया। पूछताछ में पकड़े गये जुआरियों ने अपने नाम नर सिंह ठाकुर पुत्र हरदेव सिंह निवासी तिकोनिया, भाष्कर भट्ट पुत्र नन्दा बल्लभ भट्ट निवासी दमुआढूंगा, कुंमाऊ कालोनी, नितिन आर्या पुत्र रमेश राम आर्यानिवासी शक्तिफार्म, सुनील कुमार पुत्र पूरन चन्द्र निवासी धानाचूली, रेवाधर जोशी पुत्र भुवन चन्द्र जोशी निवासी ग्राम पल्सो, चम्पावत व राजेश कुमार पुत्र मुरारी लाल निवासी मल्ली बमौरी बिठौरिया नंबर एक बताये। पुलिस को जुआरियों के पास से 40,800 रूपये की नगदी व ताश की गड्डी भी बरामद हुई है। पकड़े गये जुआरियों को कार्यवाही के बाद न्यायालय में पेश किया है।

Ad Ad Ad

सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -

👉 हमारे व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ें

👉 फेसबुक पर जुड़ने हेतु पेज़ लाइक करें

👉 यूट्यूब चैनल सबस्क्राइब करें

हमसे संपर्क करने/विज्ञापन देने हेतु संपर्क करें - +91 70170 85440