समाचार सच, नईदिल्ली/देहरादून। देश में कोरोना संक्रमितों के कुल मामले तीन लाख के पार हो गए। कोरोना मामलों की संख्या 100 से एक लाख तक होने में 64 दिन लगे थे। दो लाख होने में तकरीबन 15 दिन लगे, जबकि दस दिन में यह आंकड़ा तीन लाख तक पहुंच गया।
स्वास्थ्य मंत्रालय के मुताबिक, देश में बीते एक दिन में संक्रमण के 11,458 के रिकॉर्ड मामले सामने आने के साथ कोरोना के कुल मामलों की संख्या 3,08,993 हो गई है। इनमें से 1,45,779 मरीज अभी अपना इलाज करा रहे हैं, जबकि 1,54,330 मरीजों को अस्पतालों से पूरी तरह छुट्टी दी जा चुकी है। देश में अब तक 49.9 फीसदी मरीज ठीक हो चुके हैं। इस बीच, कोरोना संक्रमण से एक दिन में 386 लोगों की मौत होने से मरने वालों की संख्या बढ़कर 8,884 हो गई है। कोरोना संक्रमण के कुल मामलों का 50 फीसदी देश के पांच शहरों में है।
महाराष्ट्र में ही 32 फीसदी मामले सामने आ चुके हैं। यहां पर कोरोना संक्रमितों की संख्या एक लाख के पार पहुंच चुकी है। अगर महाराष्ट्र को तमिलनाडु के साथ मिलाकर देखा जाए तो इन दोनों राज्यों में 45 फीसदी से ज्यादा मामले बैठते हैं। महाराष्ट्र के मुंबई, पुणे और ठाणे, दिल्ली, गुजरात का अहमदाबाद, तमिलनाडु का चेन्नई और राजस्थान का जयपुर कोरोना से सबसे ज्यादा प्रभावित है। इन पांचों शहरों के कोरोना मामलाें का आंकड़ा देश के कुल मामलों का तकरीबन आधा है। भारतीय आयुर्विज्ञान अनुसंधान परिषद (आईसीएमआर) के अनुसार, देश में अब तक 55.07 लाख सैंपल की जांच हो चुकी है जिनमें से 1.43 लाख सैंपल की जांच पिछले एक दिन में हुई है।
सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -
👉 हमारे व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ें
👉 फेसबुक पर जुड़ने हेतु पेज़ लाइक करें
👉 यूट्यूब चैनल सबस्क्राइब करें
हमसे संपर्क करने/विज्ञापन देने हेतु संपर्क करें - +91 70170 85440