समाचार सच, देहरादून। एम्स ऋषिकेश की एक नर्सिंग स्टाफ में कोरोना संक्रमण की पुष्टि हुई है। इसके साथ अब प्रदेश में कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या 60 हो गई है। वहीं, 39 मरीज ठीक हो चुके हैं।
उत्तराखंड में आज एक और कोरोना पॉजिटिव मामला सामने आया है। एम्स ऋषिकेश की एक नर्सिंग स्टाफ में कोरोना संक्रमण की पुष्टि हुई है। अपर सचिव स्वास्थ्य युगल किशोर पंत ने की मरीज में कोरोना संक्रमण की पुष्टि की है। इसके साथ अब प्रदेश में कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या 60 हो गई है। वहीं, 39 मरीज ठीक हो चुके हैं।
प्राप्त जानकारी के अनुसार, कोरोना पॉजिटिव नर्सिंग स्टाफ यूरोलॉजी डिपार्टमेंट में तैनात थी। शनिवार को मरीज में कोरोना के लक्षण दिखने पर सैंपल लिया गया था। आज मरीज की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। मरीज के संपर्क में आए लोगों की भी जांच कराई जा रही है। वहीं, जहां मरीज रहती है उस जगह को भी सील किया जा रहा है। अस्पताल प्रशासन का कहना है कि संक्रमित नर्सिंग स्टाफ कल भी ड्यूटी पर थी, इसलिए मरीज के संपर्क में आए लोगों को क्वारंटीन किया जाएगा।
एम्स में अब तक छह लोग कोरोना संक्रमित हो गए हैं। जिससे एम्स प्रशासन की चिंता और बढ़ गई है। 29 वर्षीय इस नर्स को 26 अप्रैल को मामूली बुखार आया था। इसके बाद उसे आराम की सलाह दी गई थी। जब तबीयत में सुधार नहीं हुआ तो उसका कोविड-19 टेस्ट कराया गया। एम्स के कोविड-19 नोडल अधिकारी डॉ मधुर उनियाल ने बताया कि रविवार की सुबह नर्स की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। एम्स की टीम इस मामले में नर्स के संपर्क वाले सभी लोगों की जांच में जुटी है। एम्स की जिस नर्स की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। वह वीर भद्र मार्ग स्थित आवास विकास कॉलोनी में किराए पर रहती है। इस घर से 200 मीटर की दूरी पर शिवा एनक्लेव स्थित है। जहां कोविड-19 पॉजिटिव एक अन्य नर्स रहती थी। सूचना पाकर समन्वय अधिकारी व आईएएस अपूर्वा पांडे, उपजिलाधिकारी प्रेमलाल, तहसीलदार रेखा आर्य, कोतवाली के प्रभारी निरीक्षक रितेश शाह वहां पहुंच गए हैं। आवास विकास की संबंधित गली को सील किया जा रहा है। नर्स को उसके घर से एम्स के कोविड-19 वार्ड में भेज दिया गया है। जिस मकान में यह किराए पर रहती है वहां दो और परिवार रहते हैं। एक परिवार में पति-पत्नी है और दूसरे परिवार में पति पत्नी और बच्चा है। इन सभी को क्वॉरेंटाइन करने के लिए डेंटल कॉलेज भेज दिया गया है।


सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -
👉 हमारे व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ें
👉 फेसबुक पर जुड़ने हेतु पेज़ लाइक करें
👉 यूट्यूब चैनल सबस्क्राइब करें
हमसे संपर्क करने/विज्ञापन देने हेतु संपर्क करें - +91 70170 85440