कोरोना संक्रमित केसों की संख्या हुई 55, जिसमें से 36 मरीज हुए स्वस्थ्य
समाचार सच, हल्द्वानी/देहरादून। उत्तराखण्ड में बुधवार को देर शाम मिली रिपोर्ट में एक मरीज में कोरोना वायरस की पुष्टि हुई है। यह नया मामला ऊधमसिंह नगर जिले का है। अब तक राज्यभर में कोरोना संक्रमित 55 मरीज हैं। जिसमें 36 मरीज स्वस्थ्य हो चुके हैं। वर्तमान में राज्य में कोरोना संक्रमण के 19 केस एक्टिव हैं।
उक्त जानकारी कोविड-19 पर हेल्थ बुलेटिन बुधवार को जारी देर सायं की रिपोर्ट से मिली है। उक्त एक मरीज ऊधमसिंह नगर जिले के बाजपुर से हैं। यहां देर शाम कोरोना पॉजिटिव मरीज मिला है। जो बाजपुर में किसी फैक्टरी में काम करता है। इस केस जिले में हड़कंप मच गया है। प्रशासन ने उक्त कोरोना मरीज को जिला मुख्यालय रुद्रपुर के जिला अस्पताल मे आइसोलेट के लिये रखा जा सकता है। बताया जा रहा है यह मरीज पंजाब से आया था। फिलहाल ऊमधसिंह नगर जिले में इन नये मामले सहित अभी तक कोराना के पांच मामले पाए जा चुके हैं। जबकि पूर्व में मिले चार संक्रमित रोगी ठीक हो गए हैं।
देर सायं जारी हेल्थ बुलेटिन के अनुसार राज्यभर में अभी तक लैब्स से 5602 सैंपलों की रिपोर्ट प्राप्त हो चुकी है, जिनमें 5547 सैंपलों की रिपोर्ट नैगेटिव है।

सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -
👉 हमारे व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ें
👉 फेसबुक पर जुड़ने हेतु पेज़ लाइक करें
👉 यूट्यूब चैनल सबस्क्राइब करें
हमसे संपर्क करने/विज्ञापन देने हेतु संपर्क करें - +91 70170 85440