समाचार सच, नैनीताल। भारतीय क्रिकेटर विराट कोहली अपनी पत्नी अभिनेत्री अनुष्का शर्मा संग कुमाऊं की वादियों का दीदार करने नैनीताल पहुंचे। नैनीताल पहुंचने के बाद विराट और अनुष्का मुक्तेश्वर हिल स्टेशन स्थित अमरावती स्टेट रिसॉर्ट चले गए।


विराट कोहली और अनुष्का शर्मा नैनीताल दौरे पर हैं। विराट कोहली चॉपर से शाम 4 बजे सैनिक स्कूल घोड़ाखाल के हेलीपैड पर उतरे, जिसके बाद वहां से रामगढ़ के लिए चले गए। इस दौरान विराट कोहली और अनुष्का ने मीडिया से पूरी तरह दूरी बनाए रखी। हेलीपैड पर उतरने के बाद विराट कोहली कार से मुक्तेश्वर स्थित अमरावती स्टेट पहुंचे हैं।
बताया जा रहा है कि विराट अपने किसी परिचित से मिलने रामगढ़ के आसपास क्षेत्र में पहुंचे हैं। खबर है कि विराट कोहली विश्व प्रसिद्ध बाबा नीम करौली महाराज समेत कुमाऊं में न्याय के देवता गोल्ज्यू के भी दर्शन करेंगे। विराट और अनुष्का नैनीताल, रामगढ़ समेत आसपास के क्षेत्र में तीन दिनों तक रहेंगे। इस दौरान दोनों उत्तराखंड की खूबसूरत वादियों का दीदार करेंगे।

सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -
👉 हमारे व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ें
👉 फेसबुक पर जुड़ने हेतु पेज़ लाइक करें
👉 यूट्यूब चैनल सबस्क्राइब करें
हमसे संपर्क करने/विज्ञापन देने हेतु संपर्क करें - +91 70170 85440