अपराधिक घटनाओं को अंजाम देने की फिराक में घूम रहे आधा दर्जन अपराधी आये पुलिस के शिकंजे में

खबर शेयर करें

समाचार सच, हल्द्वानी। पुलिस ने आपराधिक घटनाओं को अंजाम देने की फिराक में घूम रहे आधा दर्जन लोगों को गिरफ्तार किया है। उनके खिलाफ मुकदमा दर्ज कर उन्हें न्यायिक अभिरक्षा में भेज दिया गया है। शहर में अपराधिक वारदातों पर अंकुश लगाने के मकसद से पुलिस द्वारा सघन चौकिंग अभियान चलाया जा रहा है। भोटियापड़ाव चौकी पुलिस ने संदिग्ध हालत में घूम रहे एक युवक को मय चाकू के साथ गिरफ्तार किया है। पकड़ा गया आरोपी रोहित ढुगन्ना पुत्र हरीश सिंह निवासी पिथौरागढ़ का रहने वाला है।

वही वनभूलपुरा पुलिस ने चोरी की योजना बना रहे तीन लोगों को गिरफ्तार किया है। वनभूलपुरा पुलिस के अनुसार तीनो आरोपी चोरी की वारदात को अंजाम देने की फिराक में थे। पकड़े गए लोगों में मो. शरीफ पुत्र मो. रशीद निवासी साबरी मस्जिद इंद्रानगर, फैजान पुत्र अब्दुल वासिद निवासी नूरी मस्जिद, रिजवान पुत्रा रूस्तम अली निवासी मोहम्म्दी मस्जिद वनभूलपुरा शामिल हैं। इनके पास से चाबी का गुच्छा, लोहे की सरिया आदि बरामद हुई है।

यह भी पढ़ें -   अनंतमूल खुजली, बुखार, डायबिटीज, उल्टी जैसी कई समस्याओं से राहत दिलाने में उपयोगी

इधर, आबकारी एक्ट में फरार चल रहे मानपुर पश्चिम निवासी मोहन सिंह बिष्ट पुत्रा हरीश सिंह बिष्ट को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। वही एनआई एक्ट के तहत वांछित देवलचौड़ खाम पंचायत घर निवासी सूरज पुत्रा कालू राम भी पुलिस के हत्थे चढ़ गया।

यह भी पढ़ें -   सप्तपर्णी क्या है इसके उपयोग और इसके फायदों के बारे में जानते हैं

उधर, जेल रोड में अराजकता फैला रहे दो लोगों को पुलिस ने हिरासत में लिया है। बताया जा रहा है कि पकड़े गए दोनों युवक जेल रोड के पास गाली गलौज कर रहे थे जिसके बाद पुलिस ने उन्हें हिरासत में ले लिया। पकड़े गए युवकों में अमित जोशी पुत्रा भोला दत्त जोशी निवासी गैस गोदाम रोड और राहुल पाठक पुत्रा नरेश चंद्र पाठक निवासी फ्रैंड्स कालोनी डहरिया शामिल हैं। पुलिस ने सभी पकड़े गए आरोपियों को कोर्ट में पेश किया जहां से उन्हें न्यायिक अभिरक्षा में भेज दिया गया।

सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -

👉 हमारे व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ें

👉 फेसबुक पर जुड़ने हेतु पेज़ लाइक करें

👉 यूट्यूब चैनल सबस्क्राइब करें

हमसे संपर्क करने/विज्ञापन देने हेतु संपर्क करें - +91 70170 85440