महिलाओं के खिलाफ अपराध रोकने में भाजपा सरकार विफल, कांग्रेस ने किया प्रदर्शन

खबर शेयर करें

समाचार सच, देहरादून। राजधानी देहरादून में एक महिला की दुष्कर्म और हत्या के मामले में कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने महानगर अध्यक्ष डॉ जसविन्दर सिंह गोगी के नेतृत्व में भाजपा सरकार के खिलाफ प्रदर्शन किया और सरकार का पुतला दहन किया। श्री गोगी ने कहा कि राज्य में महिलाओं के खिलाफ दुष्कर्म और हत्या के मामले रोकने में सरकार पूरी तरह विफल हुई है।

हाल ही में सेंट्रीयो मॉल के पास शहर के बीचों बीच, मंत्री तथा नेता प्रतिपक्ष के आवास के एकदम पास भी एक महिला से दुष्कर्म और हत्या का मामला आया है। यह पुलिस और सरकार की घोर विफलता है। उत्तराखंड में भाजपा शासन में महिलाओं के खिलाफ अपराध के कई मामले आते रहे हैं और अंकिता भण्डारी मामले में तो सत्तारूढ़ पार्टी के नेता और नेतापुत्र के नाम सामने आए हैं। अंकिता के माता पिता को सरकारी वकील बदलने के लिए तक संघर्ष करना पड़ा क्योंकि वे उससे संतुष्ट नहीं थे। गोगी ने कहा कि सरकार के पक्ष में छोटी छोटी बातों का बढ़ा चढ़ा कर प्रचार करने में और विपक्ष के खिलाफ मिथ्या प्रचार में विशेषज्ञता रखने वाला भाजपा का महिला मोर्चा अंकिता भंडारी की हत्या के मामले में कहां सोया है। कभी इस विषय पर भी तो प्रदर्शन करें। महिलाओं के खिलाफ होने वाले अपराध शीघ्र न रुके तो कांग्रेस कार्यकर्ता इसे राज्यव्यापी मुद्दा बनाएंगे। इस मौके पर प्रदेश महामंत्री मनीष नागपाल, गरिमा दसोनी,महिला महानगर अध्यक्ष उर्मिला थापा महानगर उपाध्यक्ष अभिषेक तिवारी सुनील जयसवाल, ललित बद्री मुकीम अहमद महासचिव,अरुण बलूनी सावित्री थापा, पूनम कंडारी राजेंद्र राज, सलीम अंसारी अल्ताफ अहमद, राजेश पुंडीर विजय भट्टराई ,सुभाष धीमान जगदीश धीमान विकास ठाकुर हरजीत सिंह प्रमोद गुप्ता नरेश बगवाल, हेमंत उपरेती, संजय गौतम, सज्जाद अंसारी, वीरेंद्र पवार, अशोक कुमार, प्रमोद मुंशी वीरेंद्र बिष्ट, आदर्श, विक्रम सिंह, रिपु दमन, निहाल, अमनदीप सिंह, सूरज छेत्री, भूपेंद्र नेगी, राहुल तलवार, सुनील कुमार नितिन चंचल उदय सिंह रावत, पिंटू मौर्य प्रदीप कुमार मनीष गर्ग रामबाबू नवीन कुमार विकास राज, आशीष गुसाईं देवेंद्र सिंह आदि मौजूद थे।

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad

सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -

👉 हमारे व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ें

👉 फेसबुक पर जुड़ने हेतु पेज़ लाइक करें

👉 यूट्यूब चैनल सबस्क्राइब करें

हमसे संपर्क करने/विज्ञापन देने हेतु संपर्क करें - +91 70170 85440