
Daughter’s in-laws accused of dowry harassment
समाचार सच, हल्द्वानी। पिता ने पुत्री के ससुरालियों पर दहेज प्रताड़ना का आरोप लगाते हुए पुलिस को तहरीर सौंप कार्रवाई की मांग की है। पुलिस ने तहरीर के आधार पर मामला दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी है।
देवलचौड़ रामपुर रोड निवासी नुक्ता प्रसाद पुत्र डोरे लाल द्वारा पुलिस को सौंपी तहरीर में बताया कि उनकी पुत्री ज्ञानवती का विवाह 26 फरवरी को तेज राम पुत्र मुंशीलाल निवासी विसारतगंज, बरेली के साथ हिन्दु रीति रिवाज के साथ सम्पन्न हुआ था उसके द्वारा अपने सार्मथ्यानुसार दान दहेज भी दिया था। उसका आरोप है कि विवाह के कुछ समय बाद ही ससुराली उससे दहेज की मांग करने लगे और असमर्थता जताने पर उनकी पुत्री के साथ मारपीट की जाने लगी साथ हीं उस पर दो लाख रूपये नगद समेत अन्य जरूरतें पूरी करने का दबाव बनाते रहे। इसे लेकर जब उसकी पुत्री को बेरहमी से मारा पीटा गया तो वह अपनी पुत्री को वापस घर ले आये। पीड़ित पिता ने पुलिस को आरोपियों के खिलाफ तहरीर सौंप कार्रवाई की मांग की है। तहरीर के आधार पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर अपनी कार्रवाई शुरू कर दी है।






सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -
👉 हमारे व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ें
👉 फेसबुक पर जुड़ने हेतु पेज़ लाइक करें
👉 यूट्यूब चैनल सबस्क्राइब करें
हमसे संपर्क करने/विज्ञापन देने हेतु संपर्क करें - +91 70170 85440