21 अप्रैल से प्रदेश के मैदानी इलाकों में दिन और रात के तापमान में इजाफा होगा

खबर शेयर करें

समाचार सच, देहरादून डेस्क। उत्तराखंड में पिछले दो दिनों की हल्की बारिश के बाद मौसम में राहत तो मिली, लेकिन अब एक बार फिर गर्मी अपने तेवर दिखाने वाली है। मौसम विभाग ने चेताया है कि 21 अप्रैल से प्रदेश के मैदानी इलाकों में दिन और रात के तापमान में इजाफा होगा, जिससे लोगों को उमस और गर्मी का फिर से सामना करना पड़ेगा।

Ad Ad

पिछले कुछ दिनों में देहरादून, हरिद्वार, रुड़की, काशीपुर, ऋषिकेश जैसे शहरों में तापमान में गिरावट देखी गई थी, जिससे लोगों ने राहत की सांस ली। पर्वतीय क्षेत्रों जैसे पुरोला, सांकरी, बद्रीनाथ, गंगोत्री में हल्की बारिश दर्ज की गई। मौसम विभाग के निदेशक डॉ. बिक्रम सिंह के अनुसार, 21 और 22 अप्रैल को उत्तरकाशी, चमोली, रुद्रप्रयाग, पिथौरागढ़ में हल्की बारिश की संभावना है। इसके बाद प्रदेश में मौसम शुष्क रहने की संभावना है।

यह भी पढ़ें -   हल्द्वानी में ज़हर का कारोबार बेनकाब! कैमिकल युक्त नकली शराब के साथ दो तस्कर दबोचे गए

दून में 35.5 डिग्री सेल्सियस तक तापमान पहुंच गया है, जो सामान्य से तीन डिग्री अधिक है। मौसम विभाग के अनुसार, आने वाले दिनों में तापमान और बढ़ सकता है, खासकर मैदानी क्षेत्रों में। हालांकि, किसी तरह की भारी बारिश या ओलावृष्टि की चेतावनी नहीं दी गई है, फिर भी जिला प्रशासन और पुलिस विभाग अलर्ट मोड पर हैं और संवेदनशील इलाकों में अतिरिक्त फोर्स तैनात कर दी गई है।

Ad Ad Ad

सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -

👉 हमारे व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ें

👉 फेसबुक पर जुड़ने हेतु पेज़ लाइक करें

👉 यूट्यूब चैनल सबस्क्राइब करें

हमसे संपर्क करने/विज्ञापन देने हेतु संपर्क करें - +91 70170 85440