दिन में सोना सेहत के लिए फायदेमंद या नुकसानदेह? जानें नींद जुड़ी खास बातें

खबर शेयर करें

समाचार सच, स्वास्थ्य डेस्क। अक्सर जब हम काम से थक जाते हैं तब हम दोपहर के वक्त थोड़ा आराम करना पसंद करते हैं, क्योंकि इससे ताजगी आती है। दिन की नींद हर उम्र के लोगों के लिए फायदेमंद होती है, लेकिन इसके कुछ नुकसान भी हैं जिन्हें आपको जानना बेहद जरूरी है।

दिन सोने का सेहत पर असर
दिन की नींद से आपको थकान और सुस्ती से राहत दिलाती है, लेकिन कुछ लोगों को ये आदत परेशान कर सकती है। इससे रात की नेचुरल स्लीप साइकल पर असर पड़ सकता है और ऐसे में रात को अच्छी नींद नहीं आएगी।

यह भी पढ़ें -   हार्ट अटैक, हार्ट में ब्लॉकेज आदि और ये दिक्कतें बीपी और कोलेस्ट्रॉल के चलते यह सस्ती सी चीज रखेगी कंट्रोल नहीं बनेंगे खून के थक्के

आलसी न बना दे दिन की झपकी
कुछ लोगों के लिए दोपहर की नींद खुद को रिफ्रेश करने का आसान जरिया है, लेकिन कई रिसर्च में ये साबित हुआ कि इससे याददाश्त बेहतर होती लेकिन सतर्कता को नुकसान पहुंच सकता है। दोपहर में एक घंटे से ज्यादा नींद लेने से आपका शरीर आलसी बन सकता है।

कहा कहता है आयुर्वेद?
आयुर्वेद की मानें तो दिन के समय झपकी लेना अच्छा नहीं माना जाता। ऐसा करने से कफ और पित्त दोष के बीच असंतुलन हो सकता है, हालांकि जो लोग सेहतमंद होते हैं, वो दिन में झपकी ले सकते हैं, लेकिन गर्मियों के मौसम में।

यह भी पढ़ें -   उत्तराखंड में नवनिर्वाचित निकाय पदाधिकारियों के शपथ ग्रहण कार्यक्रम की तिथि तय...

इन लोगों को दिन में नहीं सोना चाहिए
डायबिटीज और मोटापा से परेशान लोगों को दिन में नहीं सोना चाहिए, क्योंकि इससे वजन बढ़ना, बुखार आना, याददाश्त कम होना और इम्यूनिटी कमजोर होने की परेशानी पैदा हो सकती है।

दिन में कितनी देर सोना चाहिए?
कई स्टडीज में इस बात का खुलासा हुआ है कि दोपहर में करीब 15 से बीस मिनट की नींद लेना सेहत के लिए फायदेमंद होता है। इस रुटीन को फॉलो करने के लिए अलार्म सेट कर लें और सोते वक्त खुद को स्ट्रेस फ्री रखें।

Ad

सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -

👉 हमारे व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ें

👉 फेसबुक पर जुड़ने हेतु पेज़ लाइक करें

👉 यूट्यूब चैनल सबस्क्राइब करें

हमसे संपर्क करने/विज्ञापन देने हेतु संपर्क करें - +91 70170 85440