समाचार सच, हल्द्वानी। हल्द्वानी शहर के केमू बस स्टेशन के निकट होटल से चौकाने वाली खबर सामने आयी है। सोमवार को एक होटल के कमरे से चंपावत के यात्री का संदिग्ध परिस्थितियों में शव मिला है। जिससेे पूरे क्षेत्र में हड़कंप मच गया है। पुलिस ने मामले की छानबीन शुरू कर दी है। मृतक की शिनाख्त की जा चुकी है। शिनाख्त में मृतक 50 वर्षीय कल्याण सिंह सेमलखेत, चंपावत के रूप में हुई है। मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।
पुलिस ने सीसीटीवी कैमरे के आधार पर जानकारी जुटा रही है। मामले के अनुसार मृतक रविवार दोपहर 3 बजे होटल के कमरे में आया था। मृतक रात में खाना खाने बाहर गया था, जिसके बाद वह वापस लौट आया। सोमवार सुबह होटल कर्मचारियों को काफी देर तक दरवाजा बंद मिला। दरवाजा तोड़ने पर व्यक्ति बिस्तर पर पड़ा मिला। साथ में जहरीला पदार्थ भी पड़ा हुआ था। मामले की जानकारी पुलिस को दी गई।
कोतवाल हरेन्द्र चौधरी, एसआई दीवान सिंह ग्वाल टीम के साथ पहुंच गए। कोतवाल ने बताया कि आधारकार्ड से मृतक की पहचान चम्पावत के सिमलखेत निवासी के रूप में हुई है। मामले की जानकारी परिजनों को दे दी गई है। शव के पास से जहरीला पदार्थ मिला है। फिलहाल शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। होटल कर्मियों से पूछताछ की गई है।




सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -
👉 हमारे व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ें
👉 फेसबुक पर जुड़ने हेतु पेज़ लाइक करें
👉 यूट्यूब चैनल सबस्क्राइब करें
हमसे संपर्क करने/विज्ञापन देने हेतु संपर्क करें - +91 70170 85440