हल्द्वानी निवासी युवक की काशीपुर में कार में मिली लाश, बीते दिवस मित्रों के साथ गये थे शादी समारोह में शामिल होने

खबर शेयर करें

समाचार सच, काशीपुर/हल्द्वानी। उधमसिंह नगर के काशीपुर में रविवार की सुबह एक शादी समारोह स्थल के बाहर खड़ी एक कार में हल्द्वानी निवासी युवक की संदिग्ध परिस्थितियों में लाश मिली है। जिससे आस-पास के क्षेत्रों में सनसनी फैल गयी। सूचना पर पहुंची पुलिस टीम ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिये भिजवाया। बताया जा रहा है कि हल्द्वानी निवासी युवक बीते शनिवार को अपने दोस्तों के साथ कार में काशीपुर में एक शादी समारोह में शामिल होने आया था।

Ad Ad

प्राप्त जानकारी अनुसार शनिवार को कठघरिया हल्द्वानी निवासी 25 वर्षीय धीरज बिष्ट पुत्र स्व0 पान सिंह बिष्ट अपने दोस्त नीरज बिष्ट की कार संख्या यूके 04 एच 8889 से एक अन्य दोस्त राहुल के साथ काशीपुर आईटीआई थाना क्षेत्र स्थित ग्राम खड़कपुर में सत्यम पैलेस में एक शादी समारोह में शामिल होने आया था। आज रविवार की सुबह जब आसपास के लोगों ने कार का दरवाजा खोलकर वह सहम गये, उन्होंने देखा कि धीरज वहां अचेत अवस्था में पड़ा है। सूचना पर पहुंची पुलिस टीम ने जांच पड़ताल की तो धीरज मृत अवस्था में था। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भिजवाया।

यह भी पढ़ें -   कटिचक्रासन एक योगासन है

पुलिस की प्राथमिक जांच में मालूम हुआ है कि तीनों दोस्त कार में काशीपुर शादी समोराह में आये थे। इन तीनों में से एक मित्र किच्छा का रहने वाला है। इन तीनों द्वारा रास्ते में शराब का सेवन करने की बात भी सामने आ रही है। फिलहाल पुलिस का कहना है कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही मौत के सही कारणों का पता चल पायेगा। समाचार लिखे जाने तक
मृतक के परिवार की तरफ से पुलिस पास कोई तहरीर नहीं पहुंची है। इधर सूचना मिलने पर मृतक के परिजनों में कोहराम मचा हुआ है।

सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -

👉 हमारे व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ें

👉 फेसबुक पर जुड़ने हेतु पेज़ लाइक करें

👉 यूट्यूब चैनल सबस्क्राइब करें

हमसे संपर्क करने/विज्ञापन देने हेतु संपर्क करें - +91 70170 85440