पंतनगर में संदिग्ध परिस्थितियों में पेट में लटका मिला सफाई कर्मी का शव

खबर शेयर करें

समाचार सच, पतंनगर। पंतनगर क्षेत्र से एक बड़ी चौंकाने वाली खबर सामने आयी है। जहां सोमवार सुबह एक व्यक्ति का शव संदिग्ध परिस्थितियों में पेड़ से लटका मिला। जिसको देख क्षेत्र में हड़कंप मच गया। शव को वहां लटका देख स्थानीय लोगों ने इसकी सूचना पुलिस को दी। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुँची और शव को पेड़ से उतारा और घटना स्थल पर कानूनी कार्रवाई की।

यह भी पढ़ें -   सीएम धामी ने किया 100 फीट ऊंचे राष्ट्रीय ध्वज स्मारक का लोकार्पण

मामले के अनुसार, पंतनगर के श्मशान घाट के पास यह घटना हुई है। स्थानीय लोगों ने शव की पहचान कर ली। स्थानीय लोगों के मुताबिक मृतक व्यक्ति की शिनाख्त मत्स्य विज्ञान महाविद्यालय में नियमित सफाई कर्मी रामकिशन (47) पुत्र स्वर्गीय मटरू के रूप में हुई। मृतक की पत्नी ने बताया कि रामकिशन सुबह चार बजे घर से साइकिल से निकले थे। उसके बाद घर नही आये।

यह भी पढ़ें -   हर की पैड़ी पर गंगा आरती में सीएम ने किया प्रतिभाग, तीर्थ यात्रियों की सुविधा हेतु दी कई सौगाते

पुलिस अधिकारी इस मामले की जांच में जुटी हुई है। पुलिस ने बताया कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट में ही मौत के कारणों का पता चल पाएगा।

Ad Ad Ad Ad Ad

सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -

👉 हमारे व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ें

👉 फेसबुक पर जुड़ने हेतु पेज़ लाइक करें

👉 यूट्यूब चैनल सबस्क्राइब करें

हमसे संपर्क करने/विज्ञापन देने हेतु संपर्क करें - +91 70170 85440