सूखी नदी में मिला अज्ञात युवक का अर्द्घनग्न शव, मचा हड़कंप

खबर शेयर करें

समाचार सच, सितारगंज/रूद्रपुर। शक्तिफार्म में ग्राम रुदपुर की सीमा पर बहने वाली सूखी नदी के तटबंध के पास एक अज्ञात युवक का अर्द्घनग्न शव मिलने क्षेत्र के आस-पास हड़कंप मच गया। सूचना मिलने पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिये भेज दिया। मृतक के सिर में गहरे घाव है। फिलहाल मृतक की शिनाख्त नहीं हो सकी। आशंका जताई जा रही है कि उसकी हत्या कर शव को ठिकाने लगाने का प्रयास किया गया है। पुलिस सभी बिंदुओं को ध्यान में रखकर जांच कर रही है।

प्राप्त जानकारी के अनुसार शक्तिफार्म क्षेत्र में बहने वाली सूखी नदी किनारे अज्ञात युवक का अर्द्घनग्न शव बरामद हुआ है। मजदूरों ने युवक का अर्द्घनग्न शव देखा तो इसकी सूचना ग्राम चौकीदार को दी। उसने चौकी पुलिस को घटना की जानकारी दी। सूचना पर कोतवाल सलाहउद्दीन, एसएसआई प्रभात कुमार, चौकी प्रभारी संजीत कुमार यादव घटनास्थल पर पहुंचे। मृतक की उम्र 30 वर्ष के आस-पास बताई जा रही है। पुलिस आशंका जता रही कि युवक की हत्या कर शव नीचे फेंका गया होगा। शव मिलने की सूचना पर वहां ग्रामीणों का जमावड़ा लग गया। ग्रामीणों के अनुसार घटनास्थल के आसपास नशेड़ियों का जमावड़ा रहता हैं। पुलिस ने युवक की शिनाख्त कराने का प्रयास किया, लेकिन कोई भी शव को पहचान नहीं पाया। शव दो दिन पुराना प्रतीत होता है। पुलिस ने मौके पर फैले खून और मृतक के सिर के बालों को परीक्षण के लिए एकत्र किये। पुलिस ने हत्या वाले एंगल पर जांच शुरू कर दी है। कोतवाल सलाहउद्दीन खान ने बताया कि शव की शिनाख्त के प्रयास किए जा रहे हैं और गहनता से जांच की जा रही है। प्रारंभिक जांच में सिर में चोट के निशान पाये गये हैं। मौत के सही कारणों का पता पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही चल पायेगा।

सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -

👉 हमारे व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ें

👉 फेसबुक पर जुड़ने हेतु पेज़ लाइक करें

👉 यूट्यूब चैनल सबस्क्राइब करें

हमसे संपर्क करने/विज्ञापन देने हेतु संपर्क करें - +91 70170 85440