समाचार सच, देहरादून। हरिद्वार के रुड़की में स्थित पिरान कलियर दरगाह को पांचवा धाम घोषित किए जाने के प्रश्न पर संस्कृति एवं धर्मस्व मंत्री ने कहा कि यह संस्कृति विभाग के अधिकार क्षेत्र में नहीं है। हालांकि, इस क्षेत्र में लगने वाले मेले को विभाग की ओर से सूचीबद्ध किया गया है।
प्रश्नकाल के दौरान विधायक फुरकान अहमद ने सदन में संस्कृति मंत्री से जानना चाहा था कि क्या पिरान कलियर दरगाह को पांचवां धाम घोषित करने पर सरकार विचार कर रही है? इस सवाल के जवाब में संस्कृति एवं धर्मस्व मंत्री सतपाल महाराज ने कहा कि पिरान कलियर दरगाह पांचवा धाम घोषित किया जाना संस्कृति विभाग के अधिकार क्षेत्र में नहीं है। उन्होंने कहा कि संस्कृति विभाग की ओर से जिला प्रशासन के माध्यम से मानक मद धनराशि की उपलब्धता के आधार पर मेला आयोजन के लिए आर्थिक सहायता प्रदान की जाती है। इसके अलावा सांस्कृतिक दलों को अनुबंधित कर भेजा जाता है।
सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -
👉 हमारे व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ें
👉 फेसबुक पर जुड़ने हेतु पेज़ लाइक करें
👉 यूट्यूब चैनल सबस्क्राइब करें
हमसे संपर्क करने/विज्ञापन देने हेतु संपर्क करें - +91 70170 85440