सूचना महानिदेशक से मिला एनयूजेआई का शिष्टमंडल, पत्रकारों की समस्याओं को लेकर सौंपा ज्ञापन

खबर शेयर करें

समाचार सच, हल्द्वानी। सूचना एवं लोक सम्पर्क विभाग के महानिदेशक वंशीधर तिवारी (Director General of Information and Public Relations Department Vanshidhar Tiwari) के आज मंगलवार को हल्द्वानी पहुंचने पर नेशनल यूनियन ऑफ जर्नलिस्ट इंडिया (एनयूजेआई) (National Union of Journalist India) के प्रदेश अध्यक्ष एवं हल्द्वानी प्रेस क्लब अध्यक्ष संजय तलवार के नेतृत्व में पत्रकारों का एक शिष्टमंडल उनसे मिला और उनका स्वागत किया। इस दौरान श्री तलवाड़ ने पत्रकारों की विभिन्न समस्याओं को लेकर सूचना एवं लोक सम्पर्क विभाग के महानिदेशक वंशीधर तिवारी को ज्ञापन भी सौंपा। जिस पर महानिदेशक ने सकारात्मक कार्रवाई का भरोसा दिलाया।

एनयूजेआई के प्रदेश अध्यक्ष संजय तलवाड़ (State President of NUJI Sanjay Talwar) के नेतृत्व में सौंपे गये ज्ञापन में पत्रकारों की न्यूनतम पेंशन 20 हजार रुपया प्रतिमाह करने की मांग उठाई गई। कहा गया कि पेंशन के आवेदन लंबे समय से लंबित चल रहे हैं। लिहाजा इसकी बैठक अविलंब की जाए। इसके अलावा पत्रकारों को मान्यता देने में अंशकालिक व पूर्णकालिक के नियम को समाप्त किया जाए। मांग की गई कि इसके स्थान पर सम्पादक की सहमति के आधार पर मान्यता देने की व्यवस्था की जाए। ज्ञापन में पिछले तीन सालों के श्री राम प्रसाद बहुगुणा पुरस्कार देने की मांग भी उठाई गई है। वहीं महानिदेशक से पत्रकारों का राज्य स्तर पर 10 लाख का बीमा व स्वास्थ्य बीमा सुनिश्चित करने, उत्तराखंड से प्रकाशित छोटे एवं मझौले समाचार पत्रों को प्रत्येक माह दो पृष्ठ विज्ञापन देने, शासन द्वारा गठित की जाने वाली पत्रकार समितियों में पत्रकारों को उचित प्रतिनिधित्व देने की मांग भी की गई। यह भी कहा गया कि पत्रकारों को पूर्व की भांति राज्य व राज्य से बाहर बने सरकारी गैस्ट हाउस में निःशुल्क रहने की व्यवस्था की जाए, जिसका भुगतान सूचना विभाग से हो। इन मांगों पर महानिदेशक सूचना बंशीधर तिवारी ने सकारात्मक कार्रवाई का भरोसा दिलाया। साथ ही कहा कि पत्रकारों के गोल्डन कार्ड भी बनाए जाएंगे।

यह भी पढ़ें -   मुख्यमंत्री धामी ने पत्नी-मां के साथ खटीमा में डाला वोट, लोगों को लोकतंत्र के महापर्व में हिस्सा लेने की अपील की

प्रतिनिधिमंडल में संरक्षक कैलाश जोशी, केके गुप्ता, तारा चंद्र गुरूरानी, इस्लाम हुसैन, एम. हसनैन, गिरीश जोशी, अरविन्द मलिक, अनुपम गुप्ता, अनुराग वर्मा, गोपाल जोशी, अजय चौहान, नीरू भल्ला, प्रमोद बमेठा, राजेंद्र अधिकारी आदि मुख्य रूप से मौजूद रहे।

सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -

👉 हमारे व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ें

👉 फेसबुक पर जुड़ने हेतु पेज़ लाइक करें

👉 यूट्यूब चैनल सबस्क्राइब करें

हमसे संपर्क करने/विज्ञापन देने हेतु संपर्क करें - +91 70170 85440