दिल्ली के डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया 16 से कुमांऊ में चार दिवसीय दौरे पर, करेंगे कई जनसंवाद और जनसभा में प्रतिभाग

खबर शेयर करें

समाचार सच, हल्द्वानी। आम आदमी पार्टी वरिष्ठ नेता एवं दिल्ली के उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया 16 दिसम्बर से चार दिवसीय कुमांऊ दौरे पर आ रहे हैं। श्री सिसोदिया अपने इस दौरे में हल्द्वानी, भीमताल, भवाली, अल्मोड़ा, कौसानी, गरूड़, बागेश्वर तथा रुद्रपुर में जनसंवाद और जनसभा में सम्मलित होंगे। उक्त जानकारी आप के प्रदेश प्रवक्ता समित टिक्कू ने दी है।

बुधवार को यहां जेल रोड चौराहा स्थित पार्टी कार्यालय में पत्रकारों को प्रवक्ता समित टिक्कू ने दिल्ली के उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया के कुमांऊ दौरे के बारे जानकारी दी। उन्होंने बताया कि 16 दिसंबर को सबसे पहले श्री सिसोदिया 3 बजे पंतनगर एयरपोर्ट पर पहुंचेंगे। जहां उनका आप कार्यकर्ता स्वागत करेंगे और यहां से वो हल्द्वानी पहुंचेंगे औरं सायं 5 बजे स्थानीय श्रीरामलीला मैदान में एक विशाल जनसभा को संबोधित करेंगे। और रात्रि विश्राम हल्द्वानी में करने के बाद 17 दिसंबर को सुबह मनीष सिसोदिया 11.30 बजे भीमताल में पत्रकारों को सम्बोंधित करेंगे। इसके बाद दोपहर 12 बजे भवाली में जनसभा को संबोधित करेंगे। यहां से वह सीधे अल्मोड़ा पहुंचेंगे और विशाल जनसभा को अपरान्ह 3 बजे संबोधित करेंगे। रात्रि विश्राम कौसानी मेे करने के बाद 18 दिसंबर की सुबह श्री सिसोदिया 10.30 बजे कौसानी में पत्रकार वार्ता कार्यक्रम में भाग लेंगे। कौसानी से गरुड़, बागेश्वर व कांडा जनसभा को संबोधित करेंगे और आप की नीतियों से लोगों को अवगत कराएंगे। इस दिन उनका रात्रि विश्राम अल्मोड़ा में ही होगा। 19 दिसंबर को करीब दिन में 12 बजे रुद्रपुर में व्यपारियों के साथ एक संवाद कार्यक्रम में प्रतिभाग करेंगे और इसी दिन शाम 3.45 बजे रुद्रपुर से दिल्ली के लिए प्रस्थान करेंगे।

यह भी पढ़ें -   इंस्पिरेशन पब्लिक स्कूल में तीन दिवसीय अर्न्तविद्यालयी बास्केटबॉल चैम्पियनशिप में खिलाड़ियों ने दिखाई शानदार प्रतिभा

दिल्ली के सीएम केजरीवाल का काशीपुर दौरा रहा ऐतिहासिक: टिक्कू
आप के प्रदेश प्रवक्ता समित टिक्कू ने कहा कि दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल का काशीपुर का दौरा ऐतिहासिक रहा है। उन्होंने उत्तराखंड की मातृशक्ति के लिए एतिहासिक घोषणा करते हुए सभी 18 वर्ष से उपर की महिलाओं को प्रत्येक माह 1 हजार रुपये देने की घोषणा की है। उन्होंने कहा कि इससे मातृशक्ति में खुशी की लहर है। उन्होंने कहा कि आप पार्टी को आगामी चुनावों के लिए काफी सियासी लाभ भी मिलेगा। उनका यह भी कहना था कि आप पार्टी आगामी चुनावों को लेकर अपनी तैयारियों में पूरी तरह जुटी हुई है। पत्रकार वार्ता में मुख्य रूप से दीप पांडे, और जिला मीडिया प्रभारी रमेश काण्डपाल भी मौजूद रहे।

सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -

👉 हमारे व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ें

👉 फेसबुक पर जुड़ने हेतु पेज़ लाइक करें

👉 यूट्यूब चैनल सबस्क्राइब करें

हमसे संपर्क करने/विज्ञापन देने हेतु संपर्क करें - +91 70170 85440