समाचार सच, हल्द्वानी। मुखानी पुलिस थाना में एक युवक ने शिकायती पत्र देकर उसके पिता को दुर्घटना में घायल करने वाले आरोपी बुलेट वाहन चालक के खिलाफ कार्रवाई करने की मांग की है।


पुलिस को सौंपे गए शिकायती पत्र में प्रेमपुर लोश्ज्ञानी निवासी अभिषेक कुमार ने पुलिस को सौंपे गये शिकायती पत्र में कहा है कि उसके पिता वन निगम में तैनात हैं। विगत 24 जून की रात को वह अपनी मोटर साइकिल संख्या यूके 04एबी-6763 से घर की ओर लौट रहे थे, तभी पीछे से आ रही बुलेट संख्या यूपी 21सीपी-2394 ने उन्हें टक्कर मारकर उनके पिता को गंभीर रूप से घायल कर दिया। उन्हें उपचार के लिए एसटीएच में भर्ती कराया गया। अभिषेक ने दुर्घटना के आरोपी बुलेट चालक यश वर्मा पुत्र संजीव कुमार वर्मा निवासी मुरादाबाद के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है।

सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -
👉 हमारे व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ें
👉 फेसबुक पर जुड़ने हेतु पेज़ लाइक करें
👉 यूट्यूब चैनल सबस्क्राइब करें
हमसे संपर्क करने/विज्ञापन देने हेतु संपर्क करें - +91 70170 85440