सामाजिक सौहार्द बिगाड़ने वालों के खिलाफ कार्रवाई की मांग

खबर शेयर करें

समाचार सच, हल्द्वानी। उलमा व अवाम-एपहल-ए-सुन्नत हल्द्वानी-काठगोदाम ने सिटी मजिस्ट्रेट ऋचा सिंह को एक ज्ञापन सौंपा हैं। जिसमें दरगाहों, मस्जिदों में जबरन भगवा झंडा फहराने और आपत्तिजनक नारे लगाकर सामाजिक सौहार्द बिगाड़ने वालों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की हैं।

ज्ञापन में उनका कहना है कि 16 अप्रैल को दरगाह शेर अली बाबा काठगोदाम के सामने कुछ लोगों ने जबरन भगवा ढंडा और आपत्तिजनक नारे लगाकर क्षेत्र का शांतिपूर्ण माहौल बिगड़ाने की कोशिश की। इतना ही नहीं उक्त लोगों ने इसकी वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर भी प्रसारित कर दी। उनका कहना है कि अगर दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई नहीं हुई और दरगाहों और मुस्जिदों को पुलिस सुरक्षा नहीं दी गई तो अराजक लोग इस तरह की हरकतों को अंजाम देते रहेंगे। वहीं इनके खिलाफ कार्रवाई न होने पर शहर भर का मुस्लिम समाज आंदोलन करने को बाध्य होगा। साथ ही प्रदेश स्तर पर आंदोलन चलाया जा सकता है जिसकी जिम्मेदारी शासन प्रशासन की होगी। ज्ञापन देने वालों में शहर इमाम शेख मो. आजम, मुफ्ती मो. जाकिर खान, मौलाना सैयद इरफान रसूल, मो. इरफान, मो. शादाब, नाजिम अंसारी, आरिश, साजिद आदि शामिल रहे।

सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -

👉 हमारे व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ें

👉 फेसबुक पर जुड़ने हेतु पेज़ लाइक करें

👉 यूट्यूब चैनल सबस्क्राइब करें

हमसे संपर्क करने/विज्ञापन देने हेतु संपर्क करें - +91 70170 85440