धोनी की धुआंधार पारी के बावजूद चेन्नई की हार, बैंगलोर 1 रन से जीता

खबर शेयर करें

बेंगलुरु। बेंगलोर के एम.चिन्नास्वामी में इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल)-12 के रविवार के दूसरे मुकाबले में रोमांच के एकदम चरम पर पहुंचे मुकाबले में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलोर ने चेन्नई को एक रन से हरा दिया. और इसी के साथ ही कप्तान धोनी (नाबाद 84 रन, 48 गेंद, 5 चौके, 7 छक्के) का एक बहुत ही बेहतरीन प्रयास बेकार चला गया, जो आने वाले दिनों बहुत ही लंबे समय तक याद किया जाएगा. बेंगलोर से मिले 162 रन के चेलैंज के जवाब में चेन्नई करीब-करीब मैच से तभी बाहर होता दिखाई पड़ा, जब उसने अपने चार टॉप बल्लेबाज पावर-प्ले खत्म होने से पहले ही गंवा दिए.

ऐसे आड़े समय में धोनी ने एक छोर पर चेन्नई के स्कोर को शुरू में लगातार आगे बढ़ाना जारी रखा. इस दौरान विकेट भी गिरते रहे. एक समय चेन्नई को जीतने के लिए आखिरी 2 ओवर में 36 और आखिरी ओवर में 26 रन बनाने थे. और उमेश यादव के फेंके आखिरी ओवर में धोनी ने दिखाया कि वह इस उम्र में भी कितने धाकड़ बल्लेबाज हैं. धोनी ने इस ओवर में तीन छक्के और चौका जड़ा, लेकिन जब आखिरी गेंद पर चेन्नई को जीतने के लिए दो रन की दरकार थी, तो माही के बल्ले से सबसे चरम के मौके पर एक रन नहीं निकल सका.

बाई का रन लेने की कोशिश में शार्दुल ठाकुर रन आउट हो गए. अगर यह रन पूरा हो जाता, तो मैच टाई हो जाता और मुकाबला सुपर ओवर में जाता, लेकिन ऐसा नहीं ही हुआ और चेन्नई एक रन से मुकाबला हार गया. चेन्नई कोटे के 20 ओवर में 8 विकेट पर 160 रन ही बना सका. पार्थिव पटेल मैन ऑफ द मैच रहे.

Ad Ad Ad Ad AdAd Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad

सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -

👉 हमारे व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ें

👉 फेसबुक पर जुड़ने हेतु पेज़ लाइक करें

👉 यूट्यूब चैनल सबस्क्राइब करें

हमसे संपर्क करने/विज्ञापन देने हेतु संपर्क करें - +91 70170 85440